राष्ट्रीय

Elections Results: ‘देश की बेटी को जीत की बहुत बधाई’, Bajranjg Punia ने Vinesh Phogat को दी शुभकामनाएं

Haryana Assembly Elections: पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) बीजेपी ने योगेश बैरागी को हरा कर ये जीत अपने नाम की।

नई दिल्लीOct 08, 2024 / 02:03 pm

Akash Sharma

Vinesh Phogat won the Elections

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव के शुरूआती रूझानों में कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई थी। कुछ देर बाद BJP ने जोरदार वापसी करते हुए आगे निकली गई है। रूझानों में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत तक पहुंच गई है। हरियाणा में एक सीट ऐसी है जिसका नतीजा हर कोई जानना चाहता है और वो हॉट सीट है जुलाना विधानसभा की। यहां पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) बीजेपी ने योगेश बैरागी को हरा कर ये जीत अपने नाम की।

बजरंग पूनिया ने दी बधाई

देश की बेटी विनेश फोगाट को जीत की बहुत बहुत बधाई। यह लड़ाई सिर्फ़ एक जुलाना सीट की नहीं थी, सिर्फ़ 3-4 और प्रत्याशियों के साथ नहीं थी, सिर्फ़ पार्टियों की लड़ाई नहीं थी। यह लड़ाई देश की सबसे मज़बूत दमनकारी शक्तियों के ख़िलाफ़ थी। विनेश इसमें विजेता रही।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में रुझानों में BJP की जोरदार वापसी, जम्मू कश्मीर में ‘INDIA’ ने बिखेरा जलवा, जानें अपडेट

Hindi News / National News / Elections Results: ‘देश की बेटी को जीत की बहुत बधाई’, Bajranjg Punia ने Vinesh Phogat को दी शुभकामनाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.