राष्ट्रीय

Haryana Election Result: नूंह से 46 हजार से अधिक वोटों से जीते आफताब अहमद, जीतने के बाद BJP को लेकर दिया यह बयान

Aftab Ahmed: नूंह से कांग्रेस प्रत्याशी Aftab Ahmed ने 46 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की है। उन्होंने इनेलो प्रत्याशी ताहिर हुसैन को करारी शिकस्त दी है।

चण्डीगढ़ हरियाणाOct 08, 2024 / 03:01 pm

Ashib Khan

aftab ahmed

Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) के नतीजों में बीजेपी (BJP) को मिल रही बढ़त के बीच नूंह (Nuh) से कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद (Aftab Ahmed)ने जीत हासिल की हैं। जीत के बाद आफताब अहमद ने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों, पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं। यह फिर से साबित हो गया है कि बीजेपी के 10 साल के शासनकाल में उन्होंने जो विभाजनकारी राजनीति की उसको लेकर लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया और पार्टी में विश्वास दिखाया।हमने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करने के लिए काम करेंगे।

46963 वोटों से जीत की हासिल

कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने 46963 वोटों से जीत हासिल की हैं। उन्होंने इनेलो प्रत्याशी ताहिर हुसैन को शिकस्त दी है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को 91833 वोट मिले है, जबकि इनेलो प्रत्याशी ताहिर हुसैन को 44870 वोट मिले है। वहीं तीसरे नंबर बीजेपी के संजय सिंह रहे हैं। उनको 15902 वोट मिले है।

रुझानों में BJP आगे

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणामों के रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है। यदि ऐसा ही रहा तो प्रदेश में बीजेपी लगातार तीसरी बार अपनी सरकार बनाने में सफल रह सकती है।
यह भी पढ़ें

Haryana Elections result: रुझानों में BJP को मिल रही बढ़त के बीच नायब सिंह सैनी से अमित शाह और जेपी नड्डा ने की बातचीत, दी बधाई

Hindi News / National News / Haryana Election Result: नूंह से 46 हजार से अधिक वोटों से जीते आफताब अहमद, जीतने के बाद BJP को लेकर दिया यह बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.