हरियाणा की राजनीति में मची हलचल
सोनिया गांधी से मिलने के बाद कुमारी सैलजा ने किसी से भी बात नहीं की। वो मीडिया से बिना बात किए वहां से निकल गईं। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब वोटिंग को महज दो दिन बचे है। दोनों की मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद हरियाणा की राजनीति में हलचल मच गई है। बता दें कि हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी किसी से छिपी हुई नहीं है। कांग्रेस (Congress) में भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda)और कुमारी सैलजा की नजर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है। वहीं गुटबाजी से बचने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश में किसी को भी सीएम चेहरा घोषित नहीं किया है।
राहुल ने मिलवाया हुड्डा-सैलजा का हाथ
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक रैली में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद कुमारी सैलजा का अपने हाथों से हाथ मिलवाया। इस दौरान राहुल गांधी हरियाणा की जनता को संदेश देना चाहते थे कि हरियाणा कांग्रेस में किसी भी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है और कांग्रेस के सभी नेता मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।