bell-icon-header
राष्ट्रीय

Haryana Election: वोटिंग से पहले BJP ने बागियों पर की कार्रवाई, इन नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित

Haryana BJP: हरियाणा में BJP ने अपने 8 बागी नेताओं पर मतदान से पहले एक्शन लिया है। इन नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

चण्डीगढ़ हरियाणाSep 29, 2024 / 09:14 pm

Ashib Khan

Haryana BJP

Haryana Election: हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा। इससे पहले बीजेपी (BJP) ने अपने बागी नेताओं पर कड़ा एक्शन लिया है। बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 8 बागी नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। ये रणजीत चौटाला (Ranjit Singh Chautala), संदीप गर्ग, देवेंद्र कादयान, जिलेराम शर्मा, बच्चन सिंह आर्य, राधा अहलावत, नवीन गोयल और केहर सिंह रावत हैं।

6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित

बता दें कि बीजेपी ने इन 8 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया है। वहीं इन सबमें सबसे ज्यादा चर्चित नाम रणजीत चौटाला का है। क्योंकि रणजीत चौटाला कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं और रानिया से टिकट नहीं मिलने से वे नाराज थे। रणजीत चौटाला पूर्व सीएम चौधरी देवी लाल के बेटे हैं। 
यह भी पढ़ें

हरियाणा चुनाव से पहले Ram Rahim ने मांगी पैरोल, EC ने राज्य सरकार से पूछा यह सवाल

Haryana Election: देश की सबसे अमीर महिला का BJP ने काटा टिकट, पार्टी से बगावत कर इस सीट से निर्दलीय भरा पर्चा

Hindi News / National News / Haryana Election: वोटिंग से पहले BJP ने बागियों पर की कार्रवाई, इन नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.