राष्ट्रीय

Haryana: मां ने 11 साल के बेटे को बेरहमी से पीटा, पिता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

Haryana: हरियाणा में फ़रीदाबाद में एक महिला अपने 11 साल के बेटे को बेरहमी से पीटा। लड़के के पिता थाने में शिकायत की है।

नई दिल्लीOct 29, 2024 / 09:18 am

स्वतंत्र मिश्र

Mother beating 11 year old son in faridabad

woman brutally beating her 11 year old son in Faridabad: हरियाणा में फ़रीदाबाद में एक महिला अपने 11 साल के बेटे को बेरहमी से पीटा। लड़के के पिता थाने में शिकायत की है। बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाली महिला डॉक्टर है और सूरजकुंड इलाके में रहती है।

महिला बेटे के ऊपर बैठकर कर रही है हमला

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें महिला द्वारा अपने बच्चे को पीटते हुए कई फुटेज दिखाई दे रहे हैं। वह उसके ऊपर बैठकर उस पर हमला करती नजर आ रही है और हमले के दौरान वह लड़के को लात भी मार रही है। फुटेज में बच्चे के पिता को हमले के दौरान हस्तक्षेप करते और बच्चे को उसकी क्रूर मां से बचाते हुए भी दिखाया गया है।
https://twitter.com/voiceformenind/status/1795093434107056242

पिता ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया

Complaint Filed Against Cruel Woman: वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले पिता ने अपनी पत्नी के क्रूर व्यवहार के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। उसने दावा किया कि जब उसने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तो उसकी पत्नी ने जहर खाने और अपने बच्चे को देने की धमकी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा, बच्चे ने अपनी मां के खिलाफ बाल संरक्षण आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
( Note वीडियो को सोशल मीडिया से किसी कारणवश डिलीट कर दिया गया है)

मां के खिलाफ क्रूरता का मामला दर्ज

बाल कल्याण समिति (Child Welfare Committee) के आदेश के बाद सूरजकुंड थाना पुलिस ने मां के खिलाफ क्रूरता का मामला दर्ज किया है। महिला केस दर्ज होने के बाद अपने बेटे को लेकर अपनी मां के घर चली गई। इसके बाद बच्चे ने सीडब्ल्यूसी को बयान देकर अपने पिता पर नशे का आदी होने का आरोप लगाया। सीउब्ल्यूसी के अधिकारियों के अनुसार, जांच का उद्देश्य यह निर्धारित करना है कि बच्चे को ऐसे दावे करने के लिए कौन प्रभावित कर रहा है?

17 साल पहले हुई थी कपल की शादी

पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने 17 साल पहले दिल्ली की डॉक्टर से शादी की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे-जैसे उनका बेटा बड़ा होता गया, उनकी पत्नी बेटे को लेकर ज्यादा अधिकार ​जताने लगी और उसके साथ उसका हिंसक व्यवहार बढ़ता चला गया। उन्होंने दुर्व्यवहार के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया।
यह भी पढ़ें13 Died due to Heavy Rain: यहां हुई आफत की बारिश, पत्थर की खदान ढहने से 13 मरे, कई अभी भी फंसे, पूरे देश से संपर्क कटा

बच्चे के बयान के बाद होगी आगे की कार्रवाई: SHO

सूरजकुंड पुलिस स्टेशन के SHO शमशेर सिंह ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के कारण उन्होंने अभी तक बच्चे का बयान नहीं लिया है। बच्चे के बयान देने के तुरंत बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / National News / Haryana: मां ने 11 साल के बेटे को बेरहमी से पीटा, पिता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.