bell-icon-header
राष्ट्रीय

Haryana Election: पायलट की नौकरी छोड़ राजनीति में उतरे, अब Vinesh Phogat को देंगे चुनौती, जानिए कौन हैं कैप्टन योगेश बैरागी?

Captain Yogesh Bairagi: बीजेपी ने जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के सामने कैप्टन योगेश बैरागी (Captain Yogesh Bairagi) को चुनावी दंगल में उतारा है। विनेश फोगाट के जुलाना सीट से चुनाव लड़ने पर यह सीट प्रदेश की हाईलाइट सीट हो गई है।

जींदSep 10, 2024 / 05:47 pm

Ashib Khan

vinesh vs captain yogesh

Haryana Assembly Election: हरियाणा (Haryana) में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर मतदान किया जाएगा। वहीं 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है। इसी बीच बीजेपी (BJP) ने अपनी दूसरी सूची भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में 21 प्रत्याशियों के नाम है। अब बीजेपी ने 88 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है अब सिर्फ दो सीटें बाकी है। बीजेपी ने जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के सामने कैप्टन योगेश बैरागी (Captain Yogesh Bairagi) को चुनावी दंगल में उतारा है। विनेश फोगाट के जुलाना सीट से चुनाव लड़ने पर यह सीट प्रदेश की हाईलाइट सीट हो गई है। अब बीजेपी ने भी इस सीट पर अपना प्रत्याशी उतार दिया है। 

कौन हैं कैप्टन योगेश बैरागी

कैप्टन योगेश बैरागी 35 साल के है और जींद जिले के सफीदों के रहने वाले हैं। कैप्टन बैरानी भाजयुमो के उपाध्यक्ष है और भाजपा खेल प्रकोष्ठ (हरियाणा) के सह संयोजक का पद भी उनके पास हैं। बैरागी ने वंदे भारत मिशन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। कोरोना काल के दौरान विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए यह मिशन चलाया गया था। चेन्नई में आई बाढ़ के दौरान राहत और बचाव कार्य में उन्होंने बड़ा योगदान दिया था। बैरागी की गिनती बीजेपी के उभरते हुए नेताओं में होती है। बैरानी एयर इंडिया में सीनियर कैप्टन रहे हैं। एयर इंडिया की नौकरी के बाद वे राजनीति में उतरे हैं।

हैट्रिक लगाने पर BJP की है नजर

बता दें कि हरियाणा में पिछले 10 साल से बीजेपी की सरकार है। इस बार भी प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाने का दावा कर रही है। बीजेपी ने आज 21 उम्मीदवारों की सूची आज जारी की है, इससे पहले बीजेपी ने 67 प्रत्याशियो की लिस्ट जारी की थी। अब तक कुल 90 में से 88 विधानसभाओं पर अपने प्रत्याशियों की बीजेपी घोषणा कर चुकी है। प्रदेश में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 
यह भी पढ़ें

Haryana Election: ‘बड़ों के आशीर्वाद के बिना कुछ नहीं’ Vinesh Phogat ने लोगों से कुछ इस अंदाज में की अपील

Hindi News / National News / Haryana Election: पायलट की नौकरी छोड़ राजनीति में उतरे, अब Vinesh Phogat को देंगे चुनौती, जानिए कौन हैं कैप्टन योगेश बैरागी?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.