राष्ट्रीय

ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेने के आरोप में महिला आयोग की उपाध्यक्ष गिरफ्तार

Soniya Agarwal Arrested: हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और उनके ड्राइवर को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

चण्डीगढ़ हरियाणाDec 15, 2024 / 10:40 am

Shaitan Prajapat

Vice President of Women Commission Arrested: हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और उनके ड्राइवर कुलबीर को हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने शनिवार को सोनिया अग्रवाल और उनके ड्राइवर को रिश्वत लेते समय पकड़ा। यह कार्रवाई पहले से तय जाल (ट्रैप) के तहत की गई थी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सोनिया अग्रवाल ने एक मामले में लाभ पहुंचाने के बदले 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने इस मामले की सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो को दी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

ड्राइवर कुलबीर भी गिरफ्तार

ड्राइवर कुलबीर पर रिश्वत की रकम लेने और इसे उपाध्यक्ष तक पहुंचाने का आरोप है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। एंटी करप्शन ब्यूरो यह जांच कर रही है कि सोनिया अग्रवाल पर पहले भी रिश्वत लेने के आरोप लगे थे या नहीं। उनके कार्यालय से संबंधित अन्य फाइलों और मामलों की भी जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें

ठगी कैसे करते है जंप्ड डिपॉजिट स्कैम? जानिए बचाव के उपाय, कहां करें शिकायत


लंबित शिकायत का निपटारा करने के बदले में मांगी थी रिश्वत

हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल पर लगे रिश्वत के आरोप ने राज्य में हलचल मचा दी है। एक महिला सब-इंस्पेक्टर ने अपने पति के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। यह मामला पति-पत्नी के बीच विवाद से संबंधित बताया जा रहा है। आरोप है कि सोनिया अग्रवाल ने इस लंबित शिकायत का निपटारा करने के बदले 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता ने रिश्वत की मांग की सूचना हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को दी।

Hindi News / National News / ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेने के आरोप में महिला आयोग की उपाध्यक्ष गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.