scriptहरदा ब्लास्ट: भूकंप की तरह कांपी धरती, क्षत-विक्षत अंग 400 मीटर दूर तक गिरे | harda blast news earth shook like an earthquake mutilated body parts fell up to 400 meters away | Patrika News
राष्ट्रीय

हरदा ब्लास्ट: भूकंप की तरह कांपी धरती, क्षत-विक्षत अंग 400 मीटर दूर तक गिरे

तीन माह से बिना लाइसेंस चल रही पटाखा फैक्ट्री सोमेश फायर वर्क्स में सुबह 11 बजे धमाका हुआ। फैक्ट्री में बने 32 बड़े कम्पार्टमेंट में रखे बारूद से एक के बाद एक धमाके होने लगे।

Feb 07, 2024 / 08:00 am

Paritosh Shahi

harda_blast_2.jpg

मध्यप्रदेश के हरदा जिले का मगरधा रोड मंगलवार को धमाकों से दहल उठा। तीन माह से बिना लाइसेंस चल रही पटाखा फैक्ट्री सोमेश फायर वर्क्स में सुबह 11 बजे धमाका हुआ। फैक्ट्री में बने 32 बड़े कम्पार्टमेंट में रखे बारूद से एक के बाद एक धमाके होने लगे। आग विकराल हो उठी और आसपास की बस्ती को चपेट में ले लिया। रात 9 बजे तक 14 लोगों की मौत हो गई। 174 से ज्यादा घायलों को हरदा, भोपाल, इंदौर, खंडवा व नर्मदापुरम के अस्पतालों में भेजा गया है। मरीजों को 115 से ज्यादा एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने देर रात फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल, भाई सोमेश अग्रवाल और ठेकेदार रफीक खान को गिरफ्तार कर लिया।

 

Hindi News / National News / हरदा ब्लास्ट: भूकंप की तरह कांपी धरती, क्षत-विक्षत अंग 400 मीटर दूर तक गिरे

ट्रेंडिंग वीडियो