फ्रेंडशिप डे मैसेज (Friendship Day Shayari)
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं, सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते हैं, दोस्त तो मिला करते हैं तकदीर वालों को,साथ खड़े रहना चाहे दूर ही क्यों न हो,
भरोसा बनाए रखना चाहे मुश्किल ही क्यों न हो,
मुस्कान बनाए रखना चाहे आंसू ही क्यों न हो।
जहां के सारे नजारों की कसम,
हर खुशी में शामिल मेरा दोस्त होगा,
क्योंकि उसके साथ के बिना मेरा एक दिन नहीं होगा।
कहां ऐसा याराना,
हर फ्रेंडशिप डे पर याद करेगी दुनिया तेरा-मेरा अफसाना। फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं
दोस्ती वो नाम है जो सुख-दुख की कहानी कहलाता है,
दोस्ती वो राज है जो सदा ही मुस्कुराता है,
दोस्ती कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
ये वो वादा है जो उम्र भर साथ निभाता है।
साथ खड़े रहना चाहे दूर ही क्यों न हो,
भरोसा बनाए रखना चाहे मुश्किल ही क्यों न हो,
मुस्कान बनाए रखना चाहे आंसू ही क्यों न हो।