Happy Friendship Day 2024: फ्रेंडशिप डे आज, इन प्यार भरी शायरी और मैसेज से करें दोस्तों को विश
Friendship Day 2024 Date: भारत, मलेशिया, यूएई और अमेरिका में फ्रेंडशिप डे अगस्त महीने के पहले रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। इन प्यार भरी शायरी और मैसेज से आप अपने रिश्ते और भी मजबूत कर सकते हैं-
Happy Friendship Day 2024: भारत, मलेशिया, यूएई और अमेरिका में फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 4 August 2024) अगस्त महीने के पहले रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। दोस्ती हर किसी की जिंदगी का सबसे अनमोल रिश्ता होता है। जो बातें हम अपने पेरेंट्स, भाई-बहन, रिश्तेदारों से शेयर नहीं कर पाते, वो अपने दोस्तों से बिंदास होकर कह देते हैं। अब ऐसे खास रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए एक दिन तो बनता ही है। 2024 में 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा। यह दिन अपने उन खास दोस्तों को शुक्रिया कहने का दिन है, जो हर सुख-दुख की घड़ी में आपके साथ खड़े रहे, आपको बिना किसी स्वार्थ सपोर्ट किया। उन्हें थैंक यू कहने के लिए वैसे तो एक दिन काफी नहीं, लेकिन इस मौके को भी हाथ से जाने न दें। दोस्तों के साथ आउटिंग, पार्टी, मूवी डेट प्लान कर सकते हैं और अगर आप अपने दोस्त से दूर रहते हैं, तो प्यारा सा कोई गिफ्ट देकर भी उनके इस दिन को यादगार बना सकते हैं और इन प्यार भरी शायरी और मैसेज से आप अपने रिश्ते और भी मजबूत कर सकते हैं-
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं,सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते हैं,दोस्त तो मिला करते हैं तकदीर वालों को,
मिले ऐसी तकदीर हर बार हम दुआ करते हैं।Happy Friendship Day 2024दोस्ती का मतलब ही खास होता है, साथ खड़े रहना चाहे दूर ही क्यों न हो, भरोसा बनाए रखना चाहे मुश्किल ही क्यों न हो, मुस्कान बनाए रखना चाहे आंसू ही क्यों न हो।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024Happy Friendship Day 2024सितारों से आगे मेरा दोस्त होगा, जहां के सारे नजारों की कसम, हर खुशी में शामिल मेरा दोस्त होगा, क्योंकि उसके साथ के बिना मेरा एक दिन नहीं होगा।
Happy Friendship Day 2024Happy Friendship Day 2024 Imagesतेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना, हर फ्रेंडशिप डे पर याद करेगी दुनिया तेरा-मेरा अफसाना।फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएंFriendship Day 2024 images दोस्ती वो नाम है जो सुख-दुख की कहानी कहलाता है, दोस्ती वो राज है जो सदा ही मुस्कुराता है, दोस्ती कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है, ये वो वादा है जो उम्र भर साथ निभाता है।
Happy Friendship Day 2024Happy Friendship Day 2024 Quoteदोस्ती का मतलब ही खास होता है, साथ खड़े रहना चाहे दूर ही क्यों न हो, भरोसा बनाए रखना चाहे मुश्किल ही क्यों न हो, मुस्कान बनाए रखना चाहे आंसू ही क्यों न हो।