इस समय भारतीय वायु सेना के पास 10 और भारतीय थल सेना के पास पांच प्रचंड हेलीकॉप्टर तैनात हैं। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के निकट राजस्थान के जोधपुर में इनका बेस बनाया है और इन्हें यहीं पर शामिल भी किया गया था। इस हेलीकॉप्टर की संख्या बढ़ने से आतंकी घुसपैठ रोकने में मदद मिलेगी। यह अत्याधिक ऊंचाई वाले इलाकों में किसी भी आपरेशन को अंजाम देने में यह खतरनाक साबित होगा।
ये है LCH की ताकत… LCH में दो लोग बैठ सकते हैं
LCH 51.10 फीट लंबा है
LCH 15.5 फीट ऊंचा है
LCH का वजन 5800 kg होता है
LCH पर 700 KG के हथियार लग सकते हैं
LCH अधिकतम गति 268 किमी प्रतिघंटा है
LCH लगातार तीन घंटे 10 मिनट उड़ान भर सकता है
LCH की हथियारों से लैस रेंज 550 किलोमीटर है
LCH पर्याप्त हथियारों के साथ 16,400 फीट की ऊंचाई पर भी टेकऑफ कर सकता है
LCH में 20 मिलीमीटर की एक तोप है
LCH में एक साथ चार राकेट, मिसाइल और बम लगा सकते हैं
LCH का कॉकपिट ग्लास का है और फ्रेम कंपोजिट है
LCH 51.10 फीट लंबा है
LCH 15.5 फीट ऊंचा है
LCH का वजन 5800 kg होता है
LCH पर 700 KG के हथियार लग सकते हैं
LCH अधिकतम गति 268 किमी प्रतिघंटा है
LCH लगातार तीन घंटे 10 मिनट उड़ान भर सकता है
LCH की हथियारों से लैस रेंज 550 किलोमीटर है
LCH पर्याप्त हथियारों के साथ 16,400 फीट की ऊंचाई पर भी टेकऑफ कर सकता है
LCH में 20 मिलीमीटर की एक तोप है
LCH में एक साथ चार राकेट, मिसाइल और बम लगा सकते हैं
LCH का कॉकपिट ग्लास का है और फ्रेम कंपोजिट है
करगिल युद्ध के समय पड़ी थी जरूरत
करगिल युद्ध के समय ऐसे हेलीकॉप्टर की जरूरत पड़ी थी। युद्ध के बाद इस पर तेजी से काम हुआ और फिर हसे 16 हजर फीट तक टेस्ट किया गया। इतना ही नहीं घने जंगलों और रेगिस्तानी तापमान में भी इसे खरा पाया गया। अब यह हेलीकॉप्टर पुराने रशियन हेलीकॉप्टर Mi-35 और Mi-25 को हटाने का भी काम करेंगे। इनके एक स्क्वॉड्रन तो खत्म कर एएच-64ई (AH-64E) अपाचे हेलिकॉप्टर को तैनात किया गया है।
करगिल युद्ध के समय ऐसे हेलीकॉप्टर की जरूरत पड़ी थी। युद्ध के बाद इस पर तेजी से काम हुआ और फिर हसे 16 हजर फीट तक टेस्ट किया गया। इतना ही नहीं घने जंगलों और रेगिस्तानी तापमान में भी इसे खरा पाया गया। अब यह हेलीकॉप्टर पुराने रशियन हेलीकॉप्टर Mi-35 और Mi-25 को हटाने का भी काम करेंगे। इनके एक स्क्वॉड्रन तो खत्म कर एएच-64ई (AH-64E) अपाचे हेलिकॉप्टर को तैनात किया गया है।
बीएसई को दी जानकारी
हेलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी HAL ने इस बात की जानकारी बीएसई को दी है। कंपनी सचिव ने बीएसई को लिखे एक पत्र में 156 हेलीकॉप्टर के RFP को लेकर विस्तार से बताया है।
हेलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी HAL ने इस बात की जानकारी बीएसई को दी है। कंपनी सचिव ने बीएसई को लिखे एक पत्र में 156 हेलीकॉप्टर के RFP को लेकर विस्तार से बताया है।