राष्ट्रीय

IAF और Indian Army के लिए 156 LCH प्रचंड खरीदेगा रक्षा मंत्रालय, HAL को जारी किया RFP

LCH Prachand Helicopter: रक्षा मंत्रालय ने अब चीन और पाकिस्तान से एक साथ निपटने का मन बना लिया है। फिर चाहे वह हवा में ताकत आजमाने की बात हो या फिर बात हो सरजमीं की। इसके लिए रक्षा मंत्रालय वायु सेना और थल सेना के लिए एक साथ 156 अटैक हेलीकॉप्टर एचएएल से खरीदने की तैयारी कर रहा है। आइए हम आपको बताते हैं इस हेलीकॉप्टर की गति और ताकत…

नई दिल्लीJun 17, 2024 / 06:32 pm

Anand Mani Tripathi

LCH Prachand Helicopter Price: चीन और पाकिस्तान से निपटने के लिए भारत की रक्षा पंक्ति में जल्द ही 156 प्रचंड अटैक हेलिकॉप्टर शामिल होने जा रहे हैं। रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने भारतीय थल सेना (Indian Army) के लिए 90 और भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) 66 हेलीकॉप्टर मांगा हैं। इसके लिए हिदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) भी जारी कर दिया गया है। इससे दोनों ही सेनाओं को काफी ताकत मिलेगी। इसकी सात यूनिट बनाई जानी है। इन्हें अलग अलग इलाकों में तैनात किया जाएगा।
इस समय भारतीय वायु सेना के पास 10 और भारतीय थल सेना के पास पांच प्रचंड हेलीकॉप्टर तैनात हैं। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के निकट राजस्थान के जोधपुर में इनका बेस बनाया है और इन्हें यहीं पर शामिल भी किया गया था। इस हेलीकॉप्टर की संख्या बढ़ने से आतंकी घुसपैठ रोकने में मदद मिलेगी। यह अत्याधिक ऊंचाई वाले इलाकों में किसी भी आपरेशन को अंजाम देने में यह खतरनाक साबित होगा।
Defence Minister Rajnath Singh tweeted this picture as he will attend the induction ceremony of the first indigenously developed Light Combat Helicopters (LCH) in Rajasthan's Jodhpur on October 3rd.
ये है LCH की ताकत…

LCH में दो लोग बैठ सकते हैं
LCH 51.10 फीट लंबा है
LCH 15.5 फीट ऊंचा है
LCH का वजन 5800 kg होता है
LCH पर 700 KG के हथियार लग सकते हैं
LCH अधिकतम गति 268 किमी प्रतिघंटा है
LCH लगातार तीन घंटे 10 मिनट उड़ान भर सकता है
LCH की हथियारों से लैस रेंज 550 किलोमीटर है
LCH पर्याप्त हथियारों के साथ 16,400 फीट की ऊंचाई पर भी टेकऑफ कर सकता है
LCH में 20 मिलीमीटर की एक तोप है
LCH में एक साथ चार राकेट, मिसाइल और बम लगा सकते हैं
LCH का कॉकपिट ग्लास का है और फ्रेम कंपोजिट है
Defence Minsiter Rajnath Singh takes sortie in the first indigenously developed Light Combat Helicopter (LCH) ‘Prachand’ during its induction into Indian Air Force, at Jodhpur airbase
करगिल युद्ध के समय पड़ी थी जरूरत
करगिल युद्ध के समय ऐसे हेलीकॉप्टर की जरूरत पड़ी थी। युद्ध के बाद इस पर तेजी से काम हुआ और फिर हसे 16 हजर फीट तक टेस्ट किया गया। इतना ही नहीं घने जंगलों और रेगिस्तानी तापमान में भी इसे खरा पाया गया। अब यह हेलीकॉप्टर पुराने रशियन हेलीकॉप्टर Mi-35 और Mi-25 को हटाने का भी काम करेंगे। इनके एक स्क्वॉड्रन तो खत्म कर एएच-64ई (AH-64E) अपाचे हेलिकॉप्टर को तैनात किया गया है।
The inaugural firing of 70mm rocket and 20mm turret guns of Light Combat Helicopter LCH Prachand, was successfully executed, on Monday.
बीएसई को दी जानकारी
हेलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी HAL ने इस बात की जानकारी बीएसई को दी है। कंपनी सचिव ने बीएसई को लिखे एक पत्र में 156 हेलीकॉप्टर के RFP को लेकर विस्तार से बताया है।

Hindi News / National News / IAF और Indian Army के लिए 156 LCH प्रचंड खरीदेगा रक्षा मंत्रालय, HAL को जारी किया RFP

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.