गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 गुरुवार शाम करीब पांच बजे पटरी से उतर गई। 12 कोच प्रभावित हुए हैं। डीआरएम और एडीआरएम दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। रेलवे पुलिस भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रेन बीकानेर से गोवाहटी जा रही थी।
यह भी पढ़ेँः चालक की सजगता से दुर्घटनाग्रस्त होने से बची गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस
यह भी पढ़ेँः चालक की सजगता से दुर्घटनाग्रस्त होने से बची गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस
सीएम ममता बनर्जी ने जारी किया निर्देश
मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हादसे की जानकारी मिलते ही अधिकारियों को घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है। साथ ही यात्रियों की हर संभव मदद के लिए भी कहा गया है।
यह भी पढ़ेँः गार्ड और ड्राइवर की सूझबूझ से टल गया बड़ा रेल हादसा, जाने कैसे
प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती प्रशासन की प्रथामिकता है कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाए, इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को तुरंत बाहर निकालने की भी कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही यात्रियों को दूसरी व्यवस्था के जरिए उनके गंतव्य तक ले जाना भी प्रशासन की चुनौती है। हालांकि फिलहाल इनके आस-पास के इलाके में रुकने की व्यवस्था की जा रही है।
सर्दी का मौसम होने की वजह से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि हादसा कोहरे की वजह से हो सकता है। हालांकि अब तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं प्रशासन के सामने भी रेस्क्यू करने में ठंड और कोहरे की वजह से चुनौतियां कुछ ज्यादा हैं।