राष्ट्रीय

Student Yojana: स्टूडेंट्स को मिलेगा क्रेडिट कार्ड लोन राज्य सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Guruji Credit Card Yojana: झारखंड सरकार अपने राज्य के स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतरीन योजना लेकर आई है, आइए जानते हैं क्या है यह योजना?

जमशेदपुरSep 25, 2024 / 10:44 am

Devika Chatraj

Student Credit Card Yojana: योजनाएं चाहे केंद्र की हो या राज्य की हर योजना में बच्चों से लेकर वृद्ध व्यक्ति तक का ध्यान रखा जाता है। अलग-अलग राज्य अपने नागरिकों की जरुरत के हिसाब से योजनाएं लाती रहती है। इनमें कुछ योजनाएं बुजुर्गों के लिए होती हैं। तो कुछ योजना महिलाओं के लिए होती हैं। तो कुछ खास तौर पर छात्रों के लिए होती है। कई बार आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हो पाने की वजह से शिक्षा जारी नहीं रख पाते हैं। ऐसे में सरकार की इस योजना से स्टूडेंट्स को काफी लाभ होने वाला है। आइए जानते हैं इस योजना को विस्तार में।
झारखंड सरकार अपने राज्य के छात्रों के लिए एक ऐसी योजना ले कर आयी है जिसमे राज्य के जिन छात्रों के पास उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए पैसे नहीं है। अब उन्हें सरकार पैसे देगी। और इसके लिए कोई ब्याज भी नहीं लिया जाएगा। झारखंड सरकार ने इसके लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम शुरूआत की है। जिसमें छात्रों को चार लाख तक रुपए बिना किसी ब्याज के दिए जाएंगे।

क्या है योजना?

इस योजना का नाम है गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना। इस योजना के तहत झारखंड सरकार छात्रों को पढ़ाई के लिए 15 लाख रुपये तक का लोन देगी। इस योजना का मकसद ज्यादा से ज्यादा छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करवाना है।

किसको मिलेगा योजना का लाभ?

यह योजना खास तौर पर राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे और गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले बच्चों के लिए लाई गई है। योजना में 15 लाख रुपये तक का लोन सिर्फ 4% की ब्याज दर से दिया जाएगा। और इसे चुकाने के लिए छात्रों को 15 साल का समय दिया जाएगा।

कम पैसों का लोन भी उपलब्ध

इतना ही नहीं अगर कोई छात्र उच्च शिक्षा के लिए कम पैसों का लोन लेना चाहता है। तो उसे इसके लिए कोई ब्याज भी नहीं देना होगा। गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अगर कोई छात्र 4 लाख रुपये तक का लोन लेता है। तो उसे इस लोन को चुकाने के लिए इंट्रेस्ट नहीं देना होगा। 0% के इंटरेस्ट पर यह लोन दिया जाएगा। बता दें इस योजना का लाभ सिर्फ झारखंड के मूल निवासी ही ले सकते हैं।

किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत?

कैसे करें आवेदन?

इस योजना में आवेदन करने के लिए योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://gscc.jharkhand.gov.in/ पर जाएं। जहां आपको पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद मांगी गई डिटेल्स को सही से भरना होगा। सफलतापूर्वक आवेदन के बाद आपको योजना का लाभ मिल जाएगा।
ये भी पढ़े : JK को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के राहुल गांधी के वादे को बीजेपी नेता ने बताया मुंगेरीलाल का हसीन सपना

Hindi News / National News / Student Yojana: स्टूडेंट्स को मिलेगा क्रेडिट कार्ड लोन राज्य सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.