मृतक महिला की बहन ने बताया कि मेरी बहन ब्यूटी पार्लर चलाती थी। उसने आगे बताया कि रविवार की रात को वह घर लौटी, खाना खाया और सोने चली गई। जब हम अगली सुबह उठे तो उसे मृत पाया गया। उसका फोन चेक करने पर कुछ रिकॉर्ड किए हुए वीडियो मिले। हमने सब कुछ पुलिस को सौंप दिया है। परिवार ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
जांच में जुटी पुलिस
महिला की आत्महत्या के पीछे की वजह और उसके वीडियो में माफी मांगने के कारणों का पता लगाने की पुलिस कोशिश कर रही है। मामले में पालनपुर डिवीजन के डीएसपी एच बी धांधलिया ने कहा कि मृतका का अंतिम संस्कार सोमवार को किया गया। हम परिवार के सदस्यों से बयान लेंगे और वीडियो की जांच करेंगे। हम चाहत नाम के उस शख्स की भी जांच करेंगे जिसका जिक्र मृतका ने वीडियो में किया है।