देवों के देव महादेव करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र है। भगवान शिव की पूजा सच्चे मन से करने पर हर मनोकामना पूरी होती है। भारत में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग है। जहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंचते है।भोलेनाथ की पूजा के कई रिवाज है। लेकिन गुजरात के सूरत से भगवान शिव की आराधना का एक अनोखा रिवाज सामने आया है। सूरत के रामनाथ शिव घेला मंदिर में भक्त शिवलिंग पर जिंदा केकड़े अर्पित करते हैं। मान्यता है कि यहां केकड़े चढ़ाने पर आपके कान से संबंधित समस्याएं ठीक होती हैं।भक्तों द्वारा शिवलिंग पर चढ़ाए गए केकड़ों को बाद में तापी नदी में छोड़ दिया जाता है। वीडियो में देखि भक्त आस्था और विश्वास के साथ शिवलिंग पर केकड़े अर्पित कर रहे हैं।
•Jan 19, 2023 / 11:59 am•
Prabhanshu Ranjan
Hindi News / Videos / National News / अनोखा रिवाजः भगवान शिव पर केकड़ा चढ़ाते हैं भक्त, पूरी होती है मनोकामना, देंखे Video