Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है। राज्य की 93 विधानसभा सीटों पर हो रही वोटिंग में अब से थोड़ी देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने भी वोटिंग की। पीएम मोदी की 100 वर्षीय मां हीराबेन मोदी अपने छोटे बेटे पंकज मोदी और उनके परिजनों के साथ गांधीनगर के रायसेन प्राइमरी स्कूल में बनाए गए बूथ में वोट देने पहुंची। वो व्हील चेयर पर बैठकर बूथ पहुंची थीं। जहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वरिष्ठ नागरिकों के मतदान नियम के अनुसार हीराबेन चाहतीं तो घर बैठे-बैठे मतदान कर सकती थीं। लेकिन उन्होंने व्हील चेयर पर बैठकर बूथ पहुंचकर मतदान किया। ताकि और लोगों में भी मतदान के प्रति जागरूकता आए।
•Dec 05, 2022 / 01:13 pm•
Prabhanshu Ranjan
Hindi News / Videos / National News / गुजरात चुनाव: व्हील चेयर पर बैठकर वोट देने पहुंचीं PM मोदी की मां हीराबेन मोदी, देंखे Video