क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार अहमदाबाद गुजरात के रहने वाले भाविक की शादी गांधीनगर में रहने वाली पायल से हुई थी। भाविक शनिवार को अपनी पत्नी पायल को लेने ससुराल आया हुआ था। भाविक जब पायल को लेकर वापिस घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। परिजनों को भाविक की बाइक मिली और आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है। इसके बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। दरअसल, शादी के 4 दिन बाद ही घटना होने पर पुलिस को पत्नी पर शक हुआ। पत्नी ने कबूला जुर्म
पूछताछ करने पर पायल ने
हत्या की बात कुबूल कर ली। पायल ने बताया कि उसने ही भाविक की लोकेशन अपने प्रेमी कल्पेश को दी थी। कल्पेश ने अपने भाइयों के साथ भाविक की गाड़ी को टक्कर मारकर अगवा कर लिया। इसके बाद भाविक की गला दबाकर हत्या कर दी गई और लाश को नहर में फेंक दिया।