राष्ट्रीय

गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, गांधीधाम स्टेशन पर चढ़ा पानी, CM की आपात बैठक NDRF मुस्तैद

Gujarat Flood Heavy Rainfall: गुजरात चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के कहर से तो बच गया, लेकिन उसके बाद आई मानसूनी बारिश ने पूरे राज्य में तबाही ला दी है। राज्य के कई जिले भीषण बाढ़ की चपेट में है। सड़कें सैलाब बन गई है, रेलवे स्टेशन तक पानी चढ़ आया है।
 

Jul 01, 2023 / 01:16 pm

Prabhanshu Ranjan

गुजरात के कई इलाकों में बाढ़, गांधीधाम स्टेशन पर चढ़ा पानी, CM ने की आपात बैठक

Gujarat Flood Heavy Rainfall: गुजरात में भारी बारिश से भीषण तबाही मची है। जूनागढ़, जामनगर, सौराष्ट्र, कच्छ जैसे जिले जलमग्न हो गए हैं। नदी-नाले उफान पर हैं। कई जगह सड़कों पर सैलाब आ चुका है, जिसमें गाड़ियां तैरती नजर आ रही है। राज्य के सभी जिलों में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिससे बाढ़ जैसे हालात उतपन्न हो गए है। भारी बारिश से उपजी बाढ़ की स्थिति को देखते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एनडीआरएस, एसडीआरएफ और अन्य अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। उन्होंने राहत-बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया। इधर गुजरात के गांधीधाम रेलवे स्टेशन पर पानी चढ़ गया है। जिससे ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है।



कच्छ जिले में गांधीधाम स्टेशन पर आया पानी

बीते 24 घंटे में गुजरात के नवसारी जिले में 4 से 9 इंच बारिश हुई। इसके अलावा राज्य की सभी 33 जिलों में बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने आज के पूर्वानुमान में बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य के कई इलाकों में पिछले 30 घंटो से भारी बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कच्छ जिले में गांधीधाम रेलवे स्टेशन के अंदर तेज बारिश के चलते पानी भर गया है।

 

https://twitter.com/DeshGujarat/status/1674972010768928769?ref_src=twsrc%5Etfw


जूनागढ़ जिले में जलप्रलय जैसी स्थिति

गुजरात के जूनागढ़ जिले में बारिश से जलप्रलय जैसी स्थिति हो गई है। जूनागढ़ के विसावदर में 16 इंच बारिश होने से कई गांवों में बाढ़ आ गई है। घरों में भी 5 से 6 फीट तक पानी भर गया। जूनागढ़ शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर पानी भर आया है। जूनागढ़ की कलवा नदी ओवरफ्लो हो गई है। जिसके चलते कई इलाकों में पानी भर गया है। सड़कों पर तेज धार है। जिससे यहां एनडीआरएफ को मुस्तैद किया गया है।


https://twitter.com/DeshGujarat/status/1674812865365282816?ref_src=twsrc%5Etfw


अहमदाबाद, वडोदरा में भी भारी तबाही

अहमदाबाद में तेज बारिश से सड़कों पर तीन फीट पानी तक जम गया है। यहां लोग घुटनों तक भरे पानी में चलते नजर आए। वडोदरा में तेज बारिश के चलते NDRF की 4 टीमें तैनात की गई हैं। यहां कल भारी बारिश के बीच सड़क पर मगरमच्छ टहलता नजर आया था।

गुजरात के पालनपुर में सड़क में गड्ढे होने से एक ट्रक पलट गया। ऐसी ही कई तस्वीरें राज्य के अलग-अलग हिस्सों से सामने आ रही है। गुजरात के माणावदर तालुका के मटीयाणा गांव का ड्रोन फुटेज। यहां बारिश के चलते घरों में पानी भर गया।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1674835168929148928?ref_src=twsrc%5Etfw


जामनगर, जूनागढ़ और नवसारी में भेजी गई NDRF की दो-दो टीमें

इधर मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिन तक गुजरात में ऐसे ही हालात रहने की उम्मीद जताई है। जिससे लोगों के साथ-साथ शासन-प्रशासन की सासें फूल रही है। फिलहाल बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की संभावना के चलते एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है। जामनगर और जूनागढ़ में एनडीआरएफ की दो टीम भेजीं गई। वहीं, दक्षिण गुजरात के नवसारी में भी एनडीआरएफ की दो टीम को भेजा गया है।

यह भी पढ़ें –

Hindi News / National News / गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, गांधीधाम स्टेशन पर चढ़ा पानी, CM की आपात बैठक NDRF मुस्तैद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.