मकरपुरा पुलिस थाने के निरीक्षक साजिद बलूच के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान घायलों को बाहर निकालने के काम किया गया है। हादसा सुबह करीब 9.30 बजे हुआ है, हालांकि इसकी सूचना कुछ देरी से मिली। वहीं बॉयलर ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां पर मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़ेंः Ludhiana Bomb Blast: धमाके से दहला जिला कोर्ट, 1 की मौत, कई घायल बलूच ने बताया कि इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए और उन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया। इनमें से चार को चिकित्सकों ने या तो मृत घोषित कर दिया गया या इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
साजिद बलूच के मुताबित इस हादसे में जिन लोगों की जान चली गई और जो घायल हुए हैं उनमें श्रमिक के अलावा कुछ वैसे लोग भी शामिल हैं, जो विस्फोट के समय उस इलाके से गुजर रहे थे।
यही नहीं इसके साथ ही बलूच ने ये भी बताया कि, चार लोगों की या तो जलने की वजह से या फिर विस्फोट से संबंधित किसी वस्तु से चोट लगने से मौत हो गई। विस्फोट के कारणों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही ब्लास्ट की असली वजह को लेकर साफ तौर पर कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।