राष्ट्रीय

‘गुजरात में BJP नेता 6 हजार करोड़ रुपये लेकर हुआ फरार’, कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप

Fraud Case: कांग्रेस ने गुजरात के एक बीजेपी नेता पर 6 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। दरअसल, कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप लगाए है।

अहमदाबादDec 02, 2024 / 05:42 pm

Ashib Khan

Fraud Case: कांग्रेस ने गुजरात के एक बीजेपी नेता पर 6 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। दरअसल, कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का पट्टा पहन लो और बीजेपी का सदस्य बन जाओ और फिर लूट और भ्रष्टाचार का लाइसेंस ले लो, यह लगातार चलता रहता है। उन्होंगे आगे कहा कि आज मैं जिसकी बात कर रहा हूं वो बीजेपी का ऐसा नेता जिसके संपर्क जिसकी फोटो बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं के साथ, उसने ऐसी स्कीम चलाई कि आप मेरे पास पैसे रोको और दो साल में दोगुना करके ले जाओ। दो साल में दोगुना। अब दुनिया में कही पर भी कोई पैसे लगाए और दो साल में दोगुना हो जाए वो स्कीम तो यह नहीं पर यहां पर स्कीम चली। किसान, मिडिल क्लास, गरीब, पेंशनर, रिटायर लोग ये सब इसमें पैसे लगाने लगे। 6 हजार करोड़ रुपये इन लोगों ने दो साल में दोगुना हो जाएंगे करके इसमें पैसे लगाए और वह 6 हजार करोड़ रुपये देश के नागरिकों के लेकर वो बीजेपी का नेता फरार हो गया, पुलिस को मिल नहीं रहा। लोगों ने जब आवाज उठाई तब केस दर्ज हुआ है। 

‘धोखाधड़ी और ठगी करने वाले BJP से ही जुड़े होते हैं’

उन्होंने आगे कहा कि  मैंने सारे सबूतों के साथ आपको बताया था कि NEET पेपरलीक का Epicentre गुजरात है। इस मामले में पकड़ा जाने वाला व्यक्ति BJP का नेता था। इसके साथ ही सूरत में जिसके यहां से ड्रग्स निकली थी, वो भी BJP का नेता निकला। वहीं ड्रग्स की सप्लाई करने वाला भी BJP से जुड़ा था। साफ है कि धोखाधड़ी और ठगी करने वाले BJP से ही जुड़े होते हैं।

‘BJP का यह नेता गायब है’

कांग्रेस नेता ने कहा कि ये भूपेंद्र झाला है। BJP की टोपी और पट्टा पहनकर, जनता को 6 हजार करोड़ की टोपी पहनाकर, ये गायब है। गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, BJP के प्रदेश अध्यक्ष आदि सभी के साथ इसकी तस्वीरें हैं। इसने एक इवेंट किया, जिसमें BJP के बड़े-बड़े नेता अतिथि बनकर आए। मुख्यमंत्री से लेकर सांसद और केन्द्रीय मंत्री जिसके फंक्शन में गेस्ट बनकर जाएं, कोई भी आम इंसान उसे फ्रॉड नहीं समझेगा। नरेंद्र मोदी चुनाव के वक्त कहते थे, एक भी चोर को बाहर नहीं रहने दूंगा। देश की जनता ने सोचा कि सब को जेल में डालेंगे। लेकिन उनके कहने का मतलब था- एक भी चोर, एक भी भ्रष्टाचारी को बाहर नहीं रहने दूंगा, सबको BJP में शामिल कर लूंगा। 

‘इस मामले की CBI जांच हो’

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि हम मांग करते है कि अगर बीजेपी सही में न्याय दिलाना चाहती है तो इस पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज के जरिए सीबीआई जांच हो। बीजेपी इस मामले में जवाब दे कि उनके बड़े नेताओं का इसके साथ क्या रिश्ता है? क्या आईबी ने आपको नहीं बताया था कि इस व्यक्ति ने लोगों के साथ 6 हजार करोड़ की धोखाधड़ी की है? 
यह भी पढ़ें

संसद में कल Sambhal मुद्दे पर बोलेगी सपा, ओम बिरला के साथ मीटिंग के बाद इस सांसद ने कही बात

Hindi News / National News / ‘गुजरात में BJP नेता 6 हजार करोड़ रुपये लेकर हुआ फरार’, कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.