ननद और ससुर अटका रहे थे रोड़ा जामनगर उत्तर सीट बेहद चर्चित सीटों में शामिल है। हर व्यक्ति का इस सीट की जीत हार को लेकर इंटरेस्ट बना हुआ है। वजह यह भी है कि, भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की पत्नी जहां भाजपा के परचम पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं उनकी बहन नयनाबा जडेजा और पिता कांग्रेस के बैनर पर चुनौती दे रहे हैं। रिवाबा जडेजा के खिलाफ उनके ससुर और ननद ने जमकर प्रचार भी किया था।
जो 92 सीट जीतेगी वही बनाएगी गुजरात में सरकार गुजरात विधानसभा चुनाव की 182 सीटों पर जो भी पार्टी कम से कम 92 सीट जीतेगी वही गुजरात में सरकार बनाएगी। साल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 सीटों में से 99 सीट पर जीत दर्ज करने के बाद BJP ने सरकार बनाई थी। गुजरात में पिछले 27 साल से भाजपा सत्ता में है।