अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि “किसान , बेरोज़गार युवाओं ,महिलाओं ,व्यापारी के लिए सालों तक आवाज उठाने वाले इसुदान गढ़वी जाम खम्भालिया से चुनाव लड़ेंगे ! भगवान कृष्ण की पावन भूमि से गुजरात को एक नया और अच्छा मुख्यमंत्री मिलेगा।”
जाम खम्भालिया सीट के लिए वोटिंग पहले चरण में 1 दिसंबर को होगी। आम आदमी पार्टी के अनुसार इसुदान गढ़वी को गुजरात के 73% लोगों ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में पसंद किया है।
गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रेसिडेंट गोपाल इटालिया ने ट्वीट कर कहा “बड़े भाई इसुदान जी को खम्भालीया से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बनने पर बहुत बहुत बधाई। खम्भालीया की जनता गुजरात का अगला मुख्यमंत्री बनाएंगी ऐसे भरोसे के साथ इसुदान भाई को एडवांस अभिनंदन।”
यह भी पढ़ें
गुजरात में AAP ऑफिस पर छापा, पार्टी नेता इसुदान गढवी ने किया दावा, केजरीवाल बोले- समर्थन से बौखला गई है भाजपा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसुदान गढ़वी तटीय सौराष्ट्र क्षेत्र में देवभूमि द्वारका जिले के जामखंभालिया ब्लॉक के पिपलिया गांव की रहने वाले हैं। वह एक किसान परिवार के तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं, जिन्होंने बेरोजगारी पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक फील्ड रिपोर्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया था।