
Road Accident
गुजरात के वडोदरा में आज भीषण सड़क हादसा हो गया। वडोदरा शहर में एक कार और ऑटो रिक्शा के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतकों के शिनाख्त के बाद उनके परिजनों को सूचित करेगी।
यह हादसा वडोदरा में नारायण वाडी के पास देर रात हुआ। अतलादर-पडरा मार्ग पर ऑटो रिक्शा और कार की टक्कर में पूरे परिवार की जान चली गई। रिक्शा में सवार एक ही परिवार के तीन बच्चों व माता-पिता की दर्दनाक मौत हो गई है। 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 की अस्पताल में मौत हो गई। पादरा के लोला गांव का एक परिवार एक शादी में शामिल होने पादरा जा रहा था।
बताया जा रहा है कि नायक परिवार एक शादी समारोह में शामिल होकर पादरा लौट रहा था। तभी पादरा की ओर से आ रही एक कार से टक्कर हो गई। कार और रिक्शा आमने-सामने हो गए। परिवार पादरा के लोला गांव का रहने वाला था।
अरविंद पूनम नायक, उम्र 28
काजल अरविंद नायक, उम्र 25
शिवानी अल्पेश नायक, उम्र 12
गणेश अरविंद नायक, उम्र 5
दृष्टि अरविंद नायक, उम्र 6
Published on:
24 Feb 2023 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
