राष्ट्रीय

GST Council Meeting: ‘शुक्र है, पश्मीना शॉल पर जीएसटी का विचार नहीं किया गया’, जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला का बयान

GST Council Meeting: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने स्पष्ट किया कि कश्मीरी शॉल के लिए प्रस्तावित जीएसटी वृद्धि को जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक के दौरान नहीं उठाया गया।

नई दिल्लीDec 21, 2024 / 07:07 pm

Akash Sharma

GST Council Meeting Nirmala Sitharaman

GST Council Meeting: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने स्पष्ट किया कि कश्मीरी शॉल के लिए प्रस्तावित जीएसटी वृद्धि को GST परिषद की 55वीं बैठक के दौरान नहीं उठाया गया। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 55वीं बैठक शनिवार को राजस्थान के जैसलमेर में हुई। बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की।

‘कुछ बातों पर सहमति बनी, कुछ बातों को टाल दिया’


बैठक के बाद उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के कारीगरों को राहत देते हुए संवाददाताओं से कहा, “कुछ बातों पर सहमति बनी, कुछ बातों को टाल दिया गया। इस बात की बहुत अटकलें लगाई जा रही थीं कि शॉल, खासकर पश्मीना शॉल पर GST बढ़ाया जाएगा, इसलिए हम यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार थे कि ऐसा न हो।’ जम्मू-कश्मीर के सीएम ने इस बात पर जोर दिया कि कश्मीरी शॉल पर कोई भी बढ़ोतरी पश्मीना शॉल उद्योग को बुरी तरह प्रभावित करेगी।


पश्मीना शॉल उद्योग के लिए जानलेवा साबित हो सकता है

सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, “शुक्र है कि इस पर विचार नहीं किया गया और हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में इस तरह की किसी बात पर विचार न किया जाए क्योंकि यह हमारे पश्मीना शॉल उद्योग के लिए जानलेवा साबित हो सकता है…”
कुछ घंटे पहले, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने सीएम उमर अब्दुल्ला से कश्मीरी शॉल पर प्रस्तावित जीएसटी वृद्धि पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने का अनुरोध किया।

महबूबा मुफ्ती ने कही ये बात

PDP सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने उम्मीद जताई कि NC सरकार कारीगरों की चिंताओं का समाधान करेगी। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की सुप्रीमो ने कहा, “मैं उमर साहब से अनुरोध करती हूं कि आप इसे बचाने के लिए क्या कर रहे हैं? जीएसटी 28% बढ़ाने के मामले में आप क्या कर रहे हैं?…मुझे उम्मीद है कि उमर साहब इस पर ध्यान देंगे और लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।”
ये भी पढ़ें: आम आदमी को लगा तगड़ा झटका, हेल्‍थ और लाइफ इंश्‍योरेंस प्रीमियम के Tax पर छूट नहीं

Hindi News / National News / GST Council Meeting: ‘शुक्र है, पश्मीना शॉल पर जीएसटी का विचार नहीं किया गया’, जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला का बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.