scriptपेट्रोल-डीजल पर भी लगेगा GST! सोलर कूकर और दूध के डिब्बों पर 12% टैक्स… GST काउंसिल की बैठक में लिए गए बड़े फैसले  | GST Council Meeting FM Nirmala Sitharaman all details here railway milk petrol diesel tax | Patrika News
राष्ट्रीय

पेट्रोल-डीजल पर भी लगेगा GST! सोलर कूकर और दूध के डिब्बों पर 12% टैक्स… GST काउंसिल की बैठक में लिए गए बड़े फैसले 

GST Council Meeting: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में गुड्स एंड सर्विस टैक्स काउंसिल (GST Council) की पहली बैठक की। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की 53वीं मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए हैं।

नई दिल्लीJun 23, 2024 / 01:52 pm

Akash Sharma

GST Council Meeting FM Nirmala Sitharaman

Finance Minister Nirmala Sitharaman in GST Council Meeting 2024

GST Council Meeting: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में गुड्स एंड सर्विस टैक्स काउंसिल (GST Council) की पहली बैठक की। आम चुनाव में जीत के बाद मोदी 3.0 सरकार में जीएसटी की इस पहली बैठक में कई राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हुए। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की 53वीं मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए हैं। इसमें सोलर कूकर पर 12 फीसदी GST लगाने को मंजूरी भी दे दी गई। साथ ही भारतीय रेलवे की ओर से प्रदान की जाने वाली कुछ सेवाओं में जीएसटी से छूट दी गई है।
GST Council Meeting 2024
GST Council Meeting 2024 Photo

दूध के डिब्बों पर 12% GST

परिषद ने सभी दूध के डिब्बों पर 12 प्रतिशत की एक समान दर निर्धारित करने की सिफारिश की है। इसका मतलब है कि दूध की पैकिेंग के लिए एल्युमीनियम, स्टील और लोहा जो भी चीज का उपयोग में हो, उस पर इसी दर से जीएसटी का भुगतान होगा। परिषद ने सभी कार्टन बॉक्स और केस पर 12 प्रतिशत की एक समान जीएसटी दर निर्धारित करने की भी सिफारिश की है।

फेक इनवॉइस पर लगेगी लगाम

GST काउंसिल की बैठक में फेक इनवॉइस पर रोक लगाने के लिए बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन सिस्टम लागू किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2017-18, 2018-19, 2019-20 के लिए डिमांड नोटिस पर ब्याज और जुर्माना दोनों माफ कर दिया जाएगा। यह उन्हीं का माफ होगा, जो 31 मार्च 2025 तक टैक्स का भुगतान करते हैं।

पेट्रोल-डीजल भी आएगा GST दायरे में?

निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने का इरादा बताया। उन्होंने कहा कि इसे केंद्र सरकार का जीएसटी में लाने का इरादा है। हालांकि इसके लिए कोई संशोधन की जरूरत नहीं है। राज्यों को इसमें शामिल होकर जीएसटी दर तय करने की जरूरत है। वित्तमंत्री ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों को तर्कसंगत बनाने के लिए एक मंत्रियों के समूह का गठन हुआ है, जो अगस्त में जीएसटी काउंसिल को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।

Hindi News / National News / पेट्रोल-डीजल पर भी लगेगा GST! सोलर कूकर और दूध के डिब्बों पर 12% टैक्स… GST काउंसिल की बैठक में लिए गए बड़े फैसले 

ट्रेंडिंग वीडियो