घड़ियां और जूते भी होगें सस्ते
इसके तहत महंगी घडि़यों (Expensive Watches) और जूतों (Shoes) को 28 फीसदी जीएसटी के उच्चतम स्लैब (GST Slab) में शामिल करने पर सहमति बनी। दरों में इस फेरबदल से राज्यों और केंद्र को 22000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व लाभ होगा जिससे बीमा प्रीमियम (Life Insurance Premium) के लिए जीएसटी दरों (GST Rates Cut) में कमी से होने वाले राजस्व नुकसान की भरपाई होगी। प्रस्तावित कर दरों पर भी अंतिम निर्णय जीएसटी काउंसिल (GST Council) लेगी। अन्य वस्तुओं पर जीएसटी दरें तर्कसंगत बनाने के बारे में जीओएम और बैठकें करेगा।इन दरों पर GOM में सहमति
सामान – मौजूद GST – प्रस्तावित GST (% प्रतिशत में) 20 लीटर से अधिक बोतलबंद पानी – 18 – 5 10000 रुपए से कम कीमत की साइकिल – 12 – 5 नोटबुक – 12 – 5 15000 रुपए से ज्यादा के जूते – 18 – 28 25000 रुपए से ज्यादा की घडि़यां – 18 – 28