scriptGST Council: खुशखबरी! नवरात्रि से पहले श्रीमाता वैष्णों देवी की हेलीकॉप्टर सर्विस 13 फीसदी सस्ती, अभी लगता है 1,730 रुपए | GST Council: Good news! Before Navratri, Shri Mata Vaishnodevi's helicopter service is 13% cheaper, currently it costs Rs 1,730 | Patrika News
राष्ट्रीय

GST Council: खुशखबरी! नवरात्रि से पहले श्रीमाता वैष्णों देवी की हेलीकॉप्टर सर्विस 13 फीसदी सस्ती, अभी लगता है 1,730 रुपए

GST Council: नवरात्रि से पहले पीएम मोदी सरकार ने श्रीमाता वैष्णों देवी के भक्तों को बड़ा तोहफा दिया है। धार्मिक यात्रा कराने वाली हेलीकॉप्टर की उड़ान पर GST 13 फीसदी कम कर दिया गया है।

जम्मूSep 10, 2024 / 11:52 am

Anand Mani Tripathi

GST Council: नवरात्रि से पहले पीएम मोदी सरकार ने श्रीमाता वैष्णों देवी के भक्तों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में सोमवार को 54वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद धार्मिक यात्रा कराने वाली हेलीकॉप्टर की उड़ान पर GST 13 फीसदी कम कर दिया गया है। पहले इस सेवा पर 18 फीसदी कर लिया जा रहा था अब मात्र 5 फीसदी ही लिया जाएगा। इसका लाभ अमरनाथ यात्रा, केदारनाथ यात्रा, बद्रीनाथ यात्रा सहित अन्य धार्मिक यात्राओं में मिलेगा। राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने बताया है कि इसके साथ ही केंद्र सरकार ने विदेशी एयरलाइन कंपनियों द्वारा सर्विसेज के इंपोर्ट को छूट दी जाएगी। विदेशी विमानन सेवाओं का संचालन करने वाली कंपनियों द्वारा आयातित सेवाओं को कर से छूट देने का निर्णय किया है।

Hindi News/ National News / GST Council: खुशखबरी! नवरात्रि से पहले श्रीमाता वैष्णों देवी की हेलीकॉप्टर सर्विस 13 फीसदी सस्ती, अभी लगता है 1,730 रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो