राष्ट्रीय

जनवरी में जीएसटी संग्रह 10.4 फीसदी बढ़ा, अब तक 1,72,129 करोड़ रुपए

GST collection increased : जनवरी में जीएसटी संंग्रह 1,72,129 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। यह अब तक का दूसरा सबसे अधिक मासिक संग्रह है।

Jan 31, 2024 / 11:53 pm

Anand Mani Tripathi

GST raid in jabalpur

 

GST collection increased : इस साल जनवरी में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व जनवरी 2023 के 155,922 करोड़ रुपए की तुलना में 10.4 प्रतिशत बढ़ 1,72,129 करोड़ रुपए हो गया। यह अब तक का दूसरा सबसे अधिक मासिक संग्रह है। इस वित्तीय वर्ष में 1.70 लाख करोड़ रुपए से अधिक का संग्रह वाला यह तीसरा महीना है। सरकार ने आईजीएसटी संग्रह से सीजीएसटी को 43,552 करोड़ रुपए और एसजीएसटी को 37,257 करोड़ रुपए का निपटान किया है।

अप्रैल 2023-जनवरी 2024 की अवधि के दौरान, संचयी सकल जीएसटी संग्रह में साल-दर-साल 11.6 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है जो 16.69 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया।पिछले वर्ष की समान अवधि (अप्रैल 2022-जनवरी 2023) में 14.96 लाख करोड़ रुपए एकत्र हुए थे। उच्च जीएसटी संग्रह ने सरकार को राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखने और विकास को गति देने के लिए बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में अपना निवेश जारी रखने में सक्षम बनाया है।

यह भी पढ़ें

हेमंत सोरेन ने पहले दिया झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, फिर प्रवर्तन निदेशालय ने किया गिरफ्तार

Hindi News / National News / जनवरी में जीएसटी संग्रह 10.4 फीसदी बढ़ा, अब तक 1,72,129 करोड़ रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.