17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मणिपुर में सामने आया वीभत्य हत्याकांड, दो छात्रों का धड़ से काटा सिर

मणिपुर हिंसा की एक वीभत्स तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में लापता दो बच्चों की हत्या कर दी गई है। यह बच्चे जुलाई में हिंसा के बीच लापता हो गए थे।

2 min read
Google source verification
Manipur Violence: मणिपुर में कुकी समुदाय ने बंद किए दो हाईवे, सप्लाई बंद करने का लगाया आरोप

Manipur Violence: मणिपुर में कुकी समुदाय ने बंद किए दो हाईवे, सप्लाई बंद करने का लगाया आरोप

मणिपुर हिंसा की एक वीभत्स तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में लापता दो बच्चों की हत्या कर दी गई है। यह बच्चे जुलाई में हिंसा के बीच लापता हो गए थे। हिंसा के बीच इनकी कोई खबर नहीं थी। इंटरनेट सुविधा शुरू होते ही दोनों छात्रों के मौत की तस्वीर वायरल हो रही है। दोनों का संबंध मैतई समुदाय से है। इसमें से एक 17 वर्षीय हिजाम लिनथोइंगंबी और दूसरा 20 साल के फिजाम हेमजीत का शव है। मणिपुर पुलिस ने कहा है कि उन दोनों के शव अभी उन्हें नहीं मिले हैं। वीभत्स तस्वीरों के नुमाया होने के बाद लोगो में काफी आक्रोश है।

मणिपुर सरकार ने कहा है कि इस मामले की जांच पहले ही केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI को सौंप दी गई है। मणिपुर पुलिस और जांच एजेंसी दोनों मिलकर अपराधियों के पहचान में जुटी हैं। सुरक्षाबलों ने आरोपियों की पहचान कर रही हैं। इसके लिए तलाशी अभियान जारी है। हेमजीत और लिनथोइंगंबी के अपहरण और हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जनता से अपील है कि शांति बनाए रखें और एजेंसियों को काम करने दें।

गौरतलब है कि 3 मई को भड़की हिंसा के बाद मणिपुर में अब तक करीब 180 लोगों की मौत हो चुकी है। हजारों लोग बेघर हो गए हैं। मणिपुर में मैतेई सुमदाय की आबादी 53 फीसदी है। वहीं कुकी और नागा समुदाय 40 फीसदी हैं। यह दोनों पहाड़ी इलाकों में बसे हुए हैं। वही मैतेई शहरी इलाके इंफाल के आसपास ज्यादा हैं।

तस्वीर बहुत वीभत्स है
दोनों बच्चों के मौत की तस्वीर इतनी वीभत्स है कि उसे दिखाया ही नहीं जा सकता है। शरीर से सिर का पता नहीं है। दोनों के शव के पीछे दो बंदूकधारी व्यक्ति खड़े हैं। ये कोई जंगली इलाका लग रहा है लेकिन सही लोकेशन कहां की है। अभी तक पता नहीं लग पाया है। दोनों बच्चों के शव जमीन पर गिरे हुए हैं। पुलिस की जांच एजेंसिया अब शव और जगह की तलाश में जुटी हैं।