राष्ट्रीय

विस्तारा की आखिरी उड़ान को ग्राउंड स्टाफ ने इस अंदाज में दी भावुक विदाई

एयर इंडिया के साथ विलय से पहले दिल्ली जाने वाली यह उड़ान पूर्ण सेवा वाहक की आखिरी टा-टा किया गया।

नई दिल्लीNov 12, 2024 / 01:40 pm

Anish Shekhar

ओडिशा के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ग्राउंड स्टाफ और क्रू सदस्यों ने सोमवार को विस्तारा की आखिरी उड़ान को भावुक विदाई दी। एयर इंडिया के साथ विलय से पहले दिल्ली जाने वाली यह उड़ान पूर्ण सेवा वाहक की आखिरी उड़ान थी। एकीकृत एयर इंडिया-विस्तारा इकाई की पहली उड़ान सोमवार रात दोहा से मुंबई के लिए रवाना हुई। कोड ‘AI2286’ के साथ संचालित होने वाली यह उड़ान स्थानीय समयानुसार रात करीब 10.07 बजे दोहा से रवाना हुई और मंगलवार सुबह मुंबई में उतरने की उम्मीद है। यह विलय की गई इकाई की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी है।
रविवार को इंस्टाग्राम पोस्ट में एयरलाइन ने कहा था, “जैसे-जैसे विमान ऊपर चढ़ता है, वैसे-वैसे हमारे सपने भी ऊपर उठते हैं; आइए भविष्य की ओर बढ़ें, जहां आकाश सीमा नहीं, बल्कि शुरुआत है।”
विस्तारा-एयर इंडिया विलय के बाद, विस्तारा के 49 प्रतिशत मालिक सिंगापुर एयरलाइंस के पास एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी। एयर इंडिया ने विस्तारा यात्रियों के लिए एक सहज अनुभव सुनिश्चित करने के लिए टच पॉइंट और हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क कियोस्क सहित अतिरिक्त संसाधन तैनात किए हैं। समय के साथ, विस्तारा हवाई अड्डे के टिकटिंग कार्यालय और चेक-इन टर्मिनल एयर इंडिया के हो जाएंगे।

Hindi News / National News / विस्तारा की आखिरी उड़ान को ग्राउंड स्टाफ ने इस अंदाज में दी भावुक विदाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.