साथ ही इस रैली में आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, सीपीआई महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहेंगे। शिवाजी पार्क में इंडिया ब्लॉक की महारैली से पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुंबई में मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक ‘न्याय संकल्प पदयात्रा’ करेंगे।
गौरतलब है कि INDIA गठबंधन की यह महारैली भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के एक दिन बाद हुई है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।