26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी प्रिंसिपल ने 6 साल तक किया गंदा काम: 142 छात्राओं की लूटी अस्मत, ऐसे खुली पोल

हरियाणा के जींद जिले से झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। सरकारी स्कूल के एक प्रिंसिपल पर 142 नाबालिग छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
crime_news44.jpg

हरियाणा में गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। जींद के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर छह साल तक 142 नाबालिग लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। प्रिंसिपल के खिलाफ दर्जनों छात्राओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, नेशनल कमीशन फॉर वीमन और स्टेट कमीशन फॉर वीमन से यौन शोषण की शिकायत की थी। पुलिस ने अब आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है। मामले पर डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) रैंक के तीन (जिला) अधिकारियों की एक टीम द्वारा जांच की गई और प्रिंसिपल को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। अब आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र तैयार किया जाएगा।


390 लड़कियों का बयान

इस मामले की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व वाली जांच समिति के पास 390 लड़कियों के बयान हैं, जिनमें से 142 छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने उनका यौन उत्पीड़न किया। इतना ही नहीं कुछ छात्रों ने कहा कि उन्होंने अपने स्कूल के साथियों के साथ होने वाले भयानक कृत्यों को भी देखा है।

राष्ट्रपति, पीएम से लेकर मुख्य न्यायाधीश को लिखा गया पत्र

आपको बता दें कि करीब 15 लड़कियों ने 31 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, राष्ट्रीय महिला आयोग और राज्य महिला आयोग सहित अन्य को कथित कृत्यों को लेकर पत्र लिखकर अपनी पीड़ा के बारे में अवगत करवाया। इसके बाद प्रिंसिपल पर 13 सितंबर को हरियाणा महिला आयोग ने पत्र का संज्ञान लिया। इसके अगले दिन जींद पुलिस को कार्रवाई के लिए भेजा गया।