राष्ट्रीय

PM मोदी के कार्यकाल में सुधरी सरकारी बैंकों की हालत, 4 गुना बढ़ गया मुनाफा, CLSA की रिपोर्ट में दावा

New Delhi: सीएलएसए की रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले एक दशक में भारतीय बैंक की बैलेंस शीट काफी मजबूत हुई है और मुनाफा चार गुना तक बढ़ गया है।

नई दिल्लीJun 17, 2024 / 01:57 pm

Prashant Tiwari

प्रधानमंत्री मोदी के पिछले 10 साल के कार्यकाल के दौरान भारतीय बैंकों के मुनाफे में 4 गुना का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही खराब लोन की संख्या में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ये जानकारी इन्वेस्टमेंट ग्रुप सीएलएसए की रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले एक दशक में भारतीय बैंक की बैलेंस शीट काफी मजबूत हुई है और मुनाफा चार गुना तक बढ़ गया है।
बोगस लोन में आई कमी

रिपोर्ट में कहा गया कि नॉन-परफॉर्मिंग लोन (नेट एनपीएल), जो पहले भारतीय बैंकिंग सेक्टर पर एक बड़ा बोझ था, यह बीते एक दशक में काफी नीचे चला गया है। इससे एसेट्स क्वालिटी में काफी सुधार हुआ है और बैंकों की कैपिटल पॉजिशन भी काफी अच्छी हो गई है। डिपॉजिट वृद्धि दर लोन वृद्धि दर जितनी ही होनी चाहिए। यह वित्त वर्ष 2012-22 के दौरान पिछले दो वर्षों में यह औसतन 10 प्रतिशत से बढ़कर 15 प्रतिशत हो गई है।
प्राइवेट की तुलना में सरकारी बैंको ने किया बेहतर प्रदर्शन

रिपोर्ट में कहा गया कि बीते पांच वर्षों में सरकारी बैंकों ने निजी बैंकों की अपेक्षा काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, पिछले एक दशक में चालू खाते के मामलों में निजी बैंकों ने सरकारी बैंकों को पछाड़ दिया है और गैर-जमा उधार में भी कमी आई है। सीएलएसए रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पिछले दो वर्षों में सभी सब-सेगमेंट और संभवतः कॉरपोरेट बॉन्ड प्रतिस्थापन से कुछ बदलावों के कारण सेक्टर में लोन वृद्धि दर अपने दशकीय औसत 10 प्रतिशत से बढ़कर 15 प्रतिशत हो गई है। लंबे समय से लोन वृद्धि दर और डिपॉजिट वृद्धि दर में तालमेल बना रहा है। पिछले 5 से 7 वर्षों में कॉरपोरेट क्रेडिट की क्वालिटी में सुधार हुआ है।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने पर हरदीप पुरी का कांग्रेस पर तंज, कहा- ‘खटाखट बढ़ा दी महंगाई’

Hindi News / National News / PM मोदी के कार्यकाल में सुधरी सरकारी बैंकों की हालत, 4 गुना बढ़ गया मुनाफा, CLSA की रिपोर्ट में दावा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.