scriptकौन हैं गोपी थोटाकुरा? जो बनेंगे अंतरिक्ष की सैर करने वाले पहले भारतीय पर्यटक | Gopi Thotakura will be the first Indian to travel to space. | Patrika News
राष्ट्रीय

कौन हैं गोपी थोटाकुरा? जो बनेंगे अंतरिक्ष की सैर करने वाले पहले भारतीय पर्यटक

Gopi Thotakura: गोपी थोटाकुरा अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन एनएस-25 मिशन पर एक सैलानी के रूप में अंतरिक्ष की सैर करने जाएंगे।

Apr 14, 2024 / 02:29 pm

Akash Sharma

Gopi Thotakura will be the first Indian to travel to space.

गोपी थोटाकुरा बनेंगे अंतरिक्ष की सैर करने वाले पहला भारतीय पर्यटक

Gopi Thotakura: उद्यमी एवं पायलट गोपी थोटाकुरा अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय होंगे। वह अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन एनएस-25 मिशन पर एक सैलानी के रूप में अंतरिक्ष की सैर करने जाएंगे। वह इस मिशन पर जाने वाले छह अंतरिक्ष यात्रियों में से एक होंगे। इसके साथ ही वह पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक और 1984 में भारतीय सेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय होंगे। एयरोस्पेस कंपनी ने बताया कि अभी अंतरिक्ष में जाने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। उनके साथ मैसन एंजेल, स्लिवेन चिरोन, केनेथ एल. हेस, कैरोल शालेर और वायुसेना के पूर्व कैप्टन एड ड्वाइट अंतरिक्ष में जाने वाले अन्य पर्यटकों में शामिल हैं।

‘न्यू शेपर्ड’ कार्यक्रम की यह 25वीं उड़ान होगी

यह ‘न्यू शेपर्ड’ कार्यक्रम के लिए मनुष्य को अंतरिक्ष में ले जाने वाली सातवीं उड़ान और उसके इतिहास में 25वीं उड़ान होगी। अभी तक इस कार्यक्रम के तहत 31 लोगों को कार्मन रेखा से ऊपर ले जाया गया है, जो पृथ्वी के वायुमंडल और अंतरिक्ष के बीच प्रस्तावित पारंपरिक रेखा है। ‘न्यू शेपर्ड’ ब्लू ओरिजिन द्वारा अंतरिक्ष पर्यटन के लिए विकसित पूरी तरह से पुन: इस्तेमाल होने वाला उप-कक्षीय प्रक्षेपण यान है।

कौन हैं गोपी थोटाकुरा

रोमांचक यात्राओं के शौकीन गोपी एक पायलट और विमान चालक हैं । आंध्र प्रदेश में जन्मे गोपनी ने एम्ब्री-रिडल एयरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है। वह हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समीप स्थित समग्र कल्याण और व्यावहारिक स्वास्थ्य के लिए एक वैश्विक केंद्र ‘प्रीजर्व लाइफ कोर्प’ के सह-संस्थापक हैं। वह वाणिज्यिक रूप से विमान उड़ाने के अलावा एयरोबेटिक विमान और सीप्लेन के साथ ही गर्म हवा के गुब्बारे भी उड़ा चुके हैं। वह अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा विमान पायलट के तौर पर भी काम कर चुके हैं। उन्होंने हाल में तंजानिया के माउंट किलिमंजारो ज्वालामुखी की भी चढ़ाई की थी।

Hindi News / National News / कौन हैं गोपी थोटाकुरा? जो बनेंगे अंतरिक्ष की सैर करने वाले पहले भारतीय पर्यटक

ट्रेंडिंग वीडियो