राष्ट्रीय

Google भारत में ऑनलाइन सुरक्षा के लिए शुरू करेगा अभियान, 1 लाख डेवलपर्स देगा ट्रेनिंग

Google भारत में अखिल भारतीय ऑनलाइन सुरक्षा अभियान शुरू करेगा। इसके साथ ही 1 लाख डेवलपर्स और आईटी प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग देकर अपस्किल करने की योजना की घोषणा की है। यह अभियान कंपनी के साइबर सुरक्षा हिस्सा होगा, जो भारत के कई शहरों को कवर करेगा।

Aug 25, 2022 / 03:45 pm

Abhishek Kumar Tripathi

Google to launch pan India online safety campaign plans to upskill 100k developers

देश जैसे-जैसे डिजिटलाइजेशन बड़ा है, वैसे ही साइबर अपराध भी बढ़ा है। इससे बचाव के लिए सरकार व अन्य एजेंसियों द्वारा लोगों को लगातार जागरूक किया जाता है। इसके बाद भी लगातार साइबर अपराध में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी के मद्देनजर Google ने भारत में अखिल भारतीय ऑनलाइन सुरक्षा अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इसके साथ ही Google ने 1 लाख डेवलपर्स और आईटी प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग देकर उनकी स्किल्स बढ़ाने की घोषणा की है। Google सिक्योरिटी के उपाध्यक्ष रॉयल हैनसेन ने कहा कि हम स्टार्टअप, डेवलपर्स और आईटी प्रोफेशनल्स को अद्वितीय टूल, विस्तृत मार्गदर्शन और सुरक्षित ऐप्स बनाने के लिए सशक्त बनाना चाहते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में साइबर अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। इसलिए Google भारत में ऑनलाइन सुरक्षा की ओर ध्यान केंद्रित कर रहा है। उन्होंने कहा कि Google बैंकों और सार्वजनिक क्षेत्र के साथ भी मिलकर साइबर खतरों से निपटने के लिए काम करना जारी रखेगा।
 


Google सिक्योरिटी के उपाध्यक्ष रॉयल हैनसेन ने बताया कि पिछले 2 सालों में फ़िशिंग के मामले 10 गुना बढ़ गए हैं। साल 2022 की पहली तिमाही में भारत ने एक दिन में 18 मिलियन साइबर हमले और लगभग 2 लाख खतरे देखे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सामने सवाल यह नहीं है कि अब किस पर हमला किया जाएगा, बल्कि सवाल यह है कि हम अपना बचाव करने के लिए कब सक्षम होंगे।
 


Google सिक्योरिटी के उपाध्यक्ष रॉयल हैनसेन ने बताया कि भारत में ऑनलाइन सुरक्षा के लिए विभिन्न शहरों में अभियान शुरू किया जाएगा। यह अभियान इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के साथ मिलकर शुरू किया जाएगा। इस अभियान के जरिए लाखों इंटरनेट यूजर्स को सुरक्षित डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा। Google यह अभियान के लिए एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एयरटेल, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी करके शुरू किया जाएगा। इस अभियान के जरिए धोखाधड़ी, फ़िशिंग और साइबर हमलों से दो कदम आगे रहने के लिए, बुनियादी सावधानियां अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा।
 


स्टाफिंग सर्विसेज फर्म टीमलीज डिजिटल के मुख्य व्यवसाय अधिकारी शिव प्रसाद एन ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि भारत में 70 हजार से अधिक साइबर सुरक्षा के लिए नौकरियां खाली हैं। वहीं मार्च में माइक्रोसॉफ्ट की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत में पर्याप्त प्रतिभा की कमी के कारण 25 लाख से अधिक साइबर सुरक्षा की नौकरियों के पद खाली पड़े हैं।

Hindi News / National News / Google भारत में ऑनलाइन सुरक्षा के लिए शुरू करेगा अभियान, 1 लाख डेवलपर्स देगा ट्रेनिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.