राष्ट्रीय

पेन-पैड रखने का झंझट खत्म… अब Google Meet के दौरान AI नोट करेगा जरूरी पॉइंट्स, ऐसे करें इस्तेमाल

Google Meet AI: मीटिंग के दौरान जरूरी पॉइंट नोट करने के लिए पेन और नोट पैड रखने का झंझट खत्म हो जाएगा। यह काम अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) करेगा। आइए जानते हैं इस फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल-

नई दिल्लीAug 30, 2024 / 12:21 pm

Akash Sharma

Google Meet Gemini AI powered Take Notes For Me feature

Google Meet AI: मीटिंग के दौरान जरूरी पॉइंट नोट करने के लिए पेन और नोट पैड रखने का झंझट खत्म हो जाएगा। यह काम अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) करेगा। गूगल मीट में नया AI फीचर आ रहा है। यह मीटिंग खत्म होने के बाद यूजर को एआइ द्वारा जेनरेट नोट्स हासिल करने की सुविधा देगा।
Google Meet

‘टेक नोट्स फॉर मी’ फीचर करेगा मदद (Take Notes For Me)

गूगल ने ‘टेक नोट्स फॉर मी’ नाम के फीचर को अपने वर्कस्पेस यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। फीचर मीटिंग के दौरान बातचीत के जरूरी पॉइंट्स को लिखने और समराइज करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके लिए फीचर जेमिनी एआइ (Gemini AI) की क्षमताओं का इस्तेमाल करता है। फीचर से यह फायदा होगा कि लोग नोट्स लेने की चिंता छोडक़र पूरा फोकस मीटिंग पर रख सकेंगे। नोट्स को गूगल डॉक्स फाइल में कंपाइल कर कैलेंडर इवेंट से जोड़ दिया जाएगा। दफ्तर के सभी लोग बाद में आसानी से एक्सेस कर सकेंगे। फिलहाल यह साफ नहीं है कि दफ्तर के बाहर के किसी गेस्ट को इस डॉक्यूमेंट का एक्सेस मिलेगा या नहीं।

वर्कस्पेस यूजर्स के लिए रोलआउट

इस फीचर की घोषणा पिछले साल सितंबर में की गई थी। यह अब तक सिर्फ बीटा में उपलब्ध था। गूगल के ब्लॉग में बताया गया कि फीचर 27 अगस्त से चुनिंदा वर्कस्पेस यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया। सभी यूजर्स तक पहुंचने में इसे करीब 15 दिन का समय लग सकता है।

ऐसे करें इस्तेमाल

1. मीटिंग क्रिएट करें या जॉइन करें।

2. स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर पर टेक नोट्स विद जेमिनी पर क्लिक करें।

3. मीटिंग में मौजूद सभी लोगों को सूचित किया जाएगा कि जेमिनी नोट्स ले रहा है।
4. मीटिंग के बाद नोट्स का रिव्यू करें।

Hindi News / National News / पेन-पैड रखने का झंझट खत्म… अब Google Meet के दौरान AI नोट करेगा जरूरी पॉइंट्स, ऐसे करें इस्तेमाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.