‘टेक नोट्स फॉर मी’ फीचर करेगा मदद (Take Notes For Me)
गूगल ने ‘टेक नोट्स फॉर मी’ नाम के फीचर को अपने वर्कस्पेस यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। फीचर मीटिंग के दौरान बातचीत के जरूरी पॉइंट्स को लिखने और समराइज करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके लिए फीचर जेमिनी एआइ (Gemini AI) की क्षमताओं का इस्तेमाल करता है। फीचर से यह फायदा होगा कि लोग नोट्स लेने की चिंता छोडक़र पूरा फोकस मीटिंग पर रख सकेंगे। नोट्स को गूगल डॉक्स फाइल में कंपाइल कर कैलेंडर इवेंट से जोड़ दिया जाएगा। दफ्तर के सभी लोग बाद में आसानी से एक्सेस कर सकेंगे। फिलहाल यह साफ नहीं है कि दफ्तर के बाहर के किसी गेस्ट को इस डॉक्यूमेंट का एक्सेस मिलेगा या नहीं।वर्कस्पेस यूजर्स के लिए रोलआउट
इस फीचर की घोषणा पिछले साल सितंबर में की गई थी। यह अब तक सिर्फ बीटा में उपलब्ध था। गूगल के ब्लॉग में बताया गया कि फीचर 27 अगस्त से चुनिंदा वर्कस्पेस यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया। सभी यूजर्स तक पहुंचने में इसे करीब 15 दिन का समय लग सकता है।ऐसे करें इस्तेमाल
1. मीटिंग क्रिएट करें या जॉइन करें। 2. स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर पर टेक नोट्स विद जेमिनी पर क्लिक करें। 3. मीटिंग में मौजूद सभी लोगों को सूचित किया जाएगा कि जेमिनी नोट्स ले रहा है। 4. मीटिंग के बाद नोट्स का रिव्यू करें।