राष्ट्रीय

बचपन की नहाने की फोटो को गूगल ने माना चाइल्ड पोर्न, इंजीनियर का अकाउंट ब्लॉक

एक शख्स को बचपन की यादों को संजोकर रखना भारी पड़ गया। बचपन की नहाने की फोटो को गूगल ने चाइल्ड पोर्न मानकर उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

Mar 19, 2024 / 11:25 am

Shaitan Prajapat

गूगल ड्राइव पर अपने बचपन की तस्वीर पोस्ट करने पर गूगल ने 24 साल के एक इंजीनियर का अकाउंट ब्लॉक कर दिया। गूगल ने तस्वीर को पॉर्न मानते हुए यह कार्रवाई की। इसके खिलाफ इंजीनियर ने गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ राज्य और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है।

गूगल ने माना चाइल्ड पोर्न

इंजीनियर नील शुक्ला का कहना है कि फोटो उस समय की है, जब वह दो साल के थे। उनकी दादी उन्हें नहला रही थी और वह निर्वस्त्र थे। गूगल के एआइ ने फोटो को चाइल्ड पोर्न माना। नील ने पिछले साल अप्रेल में तस्वीरें गूगल ड्राइव पर अपलोड की थीं। उनके मुताबिक अकाउंट ब्लॉक होने के कारण ई-मेल नहीं खुल रहा है। इससे बिजनेस में नुकसान हो रहा है। उन्होंने अकाउंट बहाल करने के लिए गूगल से संपर्क किया, लेकिन इनकार कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की।

दूसरी आईडी भी बंद, कहीं सुनवाई नहीं

गूगल अकाउंट ब्लॉक होने के बाद नील ने अपने दूसरे अकाउंट से काम करना चाहा, लेकिन जॉइंट वेरिफिकेशन के कारण वह आईडी भी बंद हो गई। कई बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद समस्या का हल नहीं हुआ तो उन्होंने गुजरात पुलिस और केंद्र के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (जो ऐसे मामलों के लिए नोडल एजेंसी है) से संपर्क किया। शुक्ला का कहना है वहां भी सुनवाई नहीं हुई।

डेटा हटने का खतरा

नील के वकील दीपेन देसाई ने हाईकोर्ट से मामले की जल्द सुनवाई की मांग करते हुए बताया कि नील को गूगल से हाल ही नोटिस मिला है। इसमें कहा गया कि उनके खाते से जुड़ा डेटा अप्रेल में हटा दिया जाएगा। यानी सारा डेटा डिलीट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

Patrika Interview : इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए वसूली… छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्सक्लूसिव बातचीत में किए कई खुलासे




यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: PM मोदी के खिलाफ TMC पहुंची चुनाव आयोग, आचार संहिता के उल्लंघन की दर्ज कराई शिकायत

Hindi News / National News / बचपन की नहाने की फोटो को गूगल ने माना चाइल्ड पोर्न, इंजीनियर का अकाउंट ब्लॉक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.