राष्ट्रीय

Google Chrome: खतरे में करोड़ों यूजर्स, हो जाएं सावधान! चोरी न हो जाए फोन का पूरा डेटा, सरकार ने जारी किया अलर्ट

Google Chrome Latest Update: गूगल क्रोम ब्राउजर के यूजर्स को CERT-In ने हैकर्स के खतरे के बारे में चेतावनी दी है।

नई दिल्लीMay 08, 2024 / 05:23 pm

Paritosh Shahi

भारत सरकार ने क्रोम यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। अगर आप भी कंप्यूटर या मोबाइल में गूगल क्रोम का यूज करते हैं, तो सावधान हो जाइये, क्योंकि गूगल क्रोम ब्राउजर में कई तरह की खामियां देखने को मिली हैं, जिसकी मदद से हैकर्स आपके फोन, टैबलेट और कंप्यूटर से निजी डेटा चुरा सकते हैं। इसी के मद्देनजर कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पांस टीम (CERT-In) की ओर से एक अलर्ट जारी किया गया है।

इस तरह की घटनाओं को दे सकते हैं अंजाम

बताया जा रहा है कि गूगल क्रोम की कमियों की वजह से हैकर्स यूजर्स के लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल में मनमाने कोड जनरेट कर आपके मोबाइल डेटा तक पहुंच हासिल कर सकते हैं। इस वजह से फाइनेंशियल डिटेल चोरी करके बैंकिंग फ्रॉड जैसी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं।

Hindi News / National News / Google Chrome: खतरे में करोड़ों यूजर्स, हो जाएं सावधान! चोरी न हो जाए फोन का पूरा डेटा, सरकार ने जारी किया अलर्ट

लेटेस्ट राष्ट्रीय न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.