राष्ट्रीय

खुशखबर, पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त की date का ऐलान, कर्नाटक के बेलगावी में पीएम मोदी देंगे तोहफा

PM Kisan Samman Nidhi पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त की date का ऐलान हो गया है। कर्नाटक के बेलगावी में पीएम मोदी 13वीं किस्त का तोहफा देंगे।

Feb 25, 2023 / 06:22 pm

Sanjay Kumar Srivastava

खुशखबर। इंतजार खत्म। पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त सिर्फ एक दिन के इंतजार के बाद आपके खाते में डिपाजिट हो जाएगी। पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2000 रुपए का तोहफा देंगे। यह जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दी है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने ट्वीट में लिखा कि, पीएम मोदी 27 फरवरी 2023 को कर्नाटक के बेलगावी में PM Kisan Samman Nidhi योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवारों के खाते में 13वीं किस्त हस्तांतरित करेंगे और किसान भाइयों एवं बहनों से संवाद भी करेंगे। ये राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी। पीएम किसान सम्मान योजना मोदी सरकार की फ्लैगशिप योजना है। इसके तहत केंद्र सरकार 9 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी करेगी। जिसके तहत 18 हजार करोड़ रुपए जारी किया जाएगा।
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) क्या है?

पीएम किसान योजना में हर वर्ष पात्र किसानों को 6000 रुपए दिए जाते हैं। इस योजना में तीन किस्तों में हर चार माह के अंतराल पर 2000 रुपए लाभार्थी किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। 17 अक्टूबर 2022 पीएम किसान की 12वीं किस्त जारी की गई थी। केंद्रीय कृषि मंत्री के ट्वीट के बाद सभी लाभार्थी किसान को 2000 रुपए का इंतजार है। होली भी करीब है। 2000 रुपए की किस्त के बाद होली का खूब रंग जमेगा।
पीएम किसान योजना में अपना स्टेटस चेक करना आसान

स्टेप 1 pmkisan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2 ‘Farmers Corner’ सेक्शन के तहत ‘Beneficiary Status’ विकल्प चुनें।
स्टेप 3 पंजीकृत आधार संख्या या बैंक खाता संख्या दर्ज करें।
स्टेप 4 ‘डेटा प्राप्त करें’ पर क्लिक करें।
स्टेप 5 आपको किस्त की स्थिति का पता चल जाएगा।
पीएम किसान का पैसा किसे मिलेगा जानें

किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त पाने के लिए कुछ शर्तें अनिवार्य है। जिन किसानों ने इस योजना के लिए KYC की प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उनको पीएम किसान की किस्त नहीं मिलेगी। 13वीं किस्त पाने के लिए पात्र किसानों को 10 फरवरी, 2023 तक अपनी केवाईसी अपडेट करनी थी। पीएम किसान की धनराशि सिर्फ उन्हीं को मिलेगी, जिनके भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन हो चुका हो। किसान का बैंक खाता आधार से जुड़ा होना जरूरी है। और बैंक खाता NPCI से लिंक होना चाहिए।
यह भी पढ़े – पीएम किसान सम्मान निधि पर नया अपडेट, इस डेट को आ सकती 2000 रुपए की 13वीं किस्त

Hindi News / National News / खुशखबर, पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त की date का ऐलान, कर्नाटक के बेलगावी में पीएम मोदी देंगे तोहफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.