scriptGood News on Inflation: महंगाई पर चौकन्नी हुई मोदी सरकार, पहले बढ़ाई महंगाई, अब करेगी महंगाई से लड़ाई | Good News on Inflation, Modi govt to reduce petrol price once more | Patrika News
राष्ट्रीय

Good News on Inflation: महंगाई पर चौकन्नी हुई मोदी सरकार, पहले बढ़ाई महंगाई, अब करेगी महंगाई से लड़ाई

महंगाई को बेकाबू देखते हुए केंद्र सरकार चौकन्नी हो गई है और अब मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई को थामना हो गया है। सूत्रों के अनुसार, चुनाव सर पर हैं अब भी अगर सरकार महंगाई को लेकर नहीं जागी तो कहीं देर न हो जाए। बता दें, ऑँकड़े बताते हैं कि जब भी भारत में महंगाई करीब 8 प्रतिशत से ज्यादा हुई है, तो देश में असंतोष पनपता है और आम चुनाव में सरकारें बदलती हैं। आपातकाल के पहले 1974 का जेपी आंदोलन भी भारत में भारी महंगाई की पृष्ठभूमि में ही खड़ा हुआ था…

May 23, 2022 / 10:53 am

Swatantra Jain

Petrol Diesel Led Inflation: महंगाई पर चौकन्नी हुई मोदी सरकार, पेट्रोल और डीजल के दामों में एक और कटौती को तैयार

Petrol Diesel Led Inflation: महंगाई पर चौकन्नी हुई मोदी सरकार, पेट्रोल और डीजल के दामों में एक और कटौती को तैयार

आम लोगों को महंगाई की मार से बचाने के लिए केंद्र सरकार एक और राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है। यदि कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ते रहे तो पेट्रोल-डीजल पर टैक्स में एक और कटौती की जा सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार चालू वित्त वर्ष (2022-23) में बजट से दो लाख करोड़ ज्यादा (26 अरब डॉलर) खर्च करने पर विचार कर रही है। पिछले कई साल से लगातार बढ़ रही महंगाई ने गरीबों की कमर तोड़ रखी है। इसलिए सरकार ने गंभीरता से राहत योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है। शनिवार को पेट्रोल-डीजल के उत्पाद शुल्क में कटौती की घोषणा की गई है, जिससे सरकार को करीब एक लाख करोड़ रुपए (एक ट्रिलियन डॉलर) का नुकसान होगा। अधिकारियों के अनुसार, ऩए उपायों पर इसका दोगुना खर्च किया जाना है। हालांकि अधिकारियों ने औपचारिक तौर पर कुछ भी कहने से मना किया। देश में खुदरा महंगाई दर बीते अप्रेल में आठ साल में सबसे ज्यादा रही है।
थोक महंगाई ने तोड़ा कई सालों का रिकॉर्ड

थोक महंगाई दर तो 17 साल में सबसे ज्यादा दर्ज की गई है। कुछ ही महीनों बाद कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। महंगाई पर काबू पाना केंद्र सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती हो गई है। एक अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन संकट का असर इतना बुरा होगा इसकी कल्पना भी नहीं की गई थी। महंगाई बढ़ने की यह एक बड़ी वजह यही है। सरकार का अनुमान है कि फर्टिलाइजर पर सब्सिडी बरकरार रखने के लिए सरकार को अतिरिक्त करीब 500 अरब रुपए की जरूरत होगी। वर्तमान बजट में इसके लिए 2.15 खरब रुपए का प्रावधान किया गया है। यदि कच्चे तेल के दाम ऐसे ही बढ़ते रहे तो सरकार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों को काबू में रखने के लिए एक और कटौती की घोषणा करनी पड़ सकती है। यदि ऐसा हुआ तो सरकार पर 1 से 1.5 खरब रुपए तक का और बोझ पड़ेगा।
पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती का राज्य सरकारों पर नहीं होगा कोई असर : वित्त मंत्री

पेट्रोलियम उत्पादों पर करों में बड़ी राहत देने के एक दिन बाद केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को स्पष्ट किया कि इस कटौती का राज्य सरकारों पर कोई असर नहीं होगा। क्योंकि, इसमें बेसिक एक्साइज ड्यूटी, जिसका हिस्सा राज्यों के साथ साझा किया जाता, को छुआ तक नहीं गया है। पेट्रोल-डीजल पर केंद्रीय करों में कटौती पेट्रोलियम उत्पादों पर लगाए गए टैक्स के रोड एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सेस (आरआइसी) से की गई है। यानी कटौती का पूरा बोझ केंद्र सरकार पर पड़ेगा। केंद्रीय करों में कटौती के बाद राज्यों को भी वैट कम करने की सलाह देने पर कई राज्य सरकारों ने शंका व्यक्त की थी कि टैक्स में कटौती से राज्य सरकारों को भी नुकसान होगा। इसके बाद राज्य सरकारों में नुकसान की भरपायी को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं थी। वित्त मंत्री की बयान के बाद राज्य सरकारों ने राहत की सांस ली है।

Hindi News / National News / Good News on Inflation: महंगाई पर चौकन्नी हुई मोदी सरकार, पहले बढ़ाई महंगाई, अब करेगी महंगाई से लड़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो