scriptGood News : 6000 रुपए की वित्तीय सहायता के साथ प्रति किलो मक्का पर 100 रुपए सब्सिडी देगी सरकार | Good News: Government will give subsidy of Rs. 100 per kg of maize along with financial assistance of Rs. 6000 | Patrika News
राष्ट्रीय

Good News : 6000 रुपए की वित्तीय सहायता के साथ प्रति किलो मक्का पर 100 रुपए सब्सिडी देगी सरकार

किसानों को कुल 2300 क्विंटल मक्की का बीज सब्सिडी पर उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुल 4700 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर मक्का की फसल लगाई जाएंगी

चंडीगढ़ पंजाबJun 30, 2024 / 10:04 pm

Anand Mani Tripathi

पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने रविवार को बताया कि राज्य के कृषि और किसान कल्याण विभाग ने खरीफ की फ़सल मक्की के हाइब्रिड बीज पर सब्सिडी देने और 4700 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर मक्की की प्रर्दशनी लगाने का फ़ैसला किया है।
खुड्डियां ने बताया कि पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी द्वारा प्रमाणित और सिफ़ारिश किए हाइब्रिड मक्की के प्रति एक किलोग्राम बीज की खरीद पर किसान 100 रुपए की सब्सिडी का लाभ ले सकते है। यह सब्सिडी प्रति किसान अधिक से अधिक पांच एकड़ क्षेत्रफल या 40 किलोग्राम बीज के लिए मुहैया करवाई जाएगी।
राज्य के किसानों को कुल 2300 क्विंटल मक्की का बीज सब्सिडी पर उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुल 4700 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर मक्का की फसल लगाई जाएंगी, जिसके लिए किसानों को खाद, कीटनाशकों आदि सहित अलग-अलग सामग्री के लिए प्रति हेक्टेयर 6000 रुपए की वित्तीय सहायता भी दी जाएगी।
कृषि मंत्री ने कहा कि भूमिगत पानी को बचाने और राज्य के किसानों को पानी की अधिक उपभोग वाली धान की फ़सल से छुटकारा दिलाने के लिए राज्य सरकार ने रिकार्ड दो लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल पर मक्का की बिजाई करने का लक्ष्य निश्चित किया है, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग दोगुना है।
राज्य के किसानों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील करते हुए खुड्डियां ने कहा कि पार्दशिता को यकीनी बनाने के लिए डायरेक्ट बैनीफिट ट्रांसफर स्कीम के द्वारा सब्सिडी की रकम लाभपात्री किसानों के बैंक खातों में सीधी ट्रांसफर की जाएगी।

Hindi News/ National News / Good News : 6000 रुपए की वित्तीय सहायता के साथ प्रति किलो मक्का पर 100 रुपए सब्सिडी देगी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो