वेटिंग लिस्ट की समस्या ख़त्म
फिलाहल वंदे भारत ट्रेनों में 8 और 16 डिब्बे लगाए जा रहे हैं। ये ट्रेनें खूब सफल हो रही है। देश के हर जिले के लोग अपने रूट पर वंदे भारत की मांग कर रहे हैं। डिमांड काफी बढ़ने की वजह से वेटिंग लिस्ट लंबी हो जाती है। यात्रियों को परेशानी होती है। इंडियन रेलवे अब वंदे भारत में 20 कोच लगाने जा रही है। इसके बाद वंदे भारत ट्रेनों में ज्यादा यात्री बैठ सकेंगे और वेटिंग लिस्ट की भी दिक्कत दूर हो सकेगी। भारतीय रेलवे के आरडीएसओ डिपार्टमेंट के सीनियर इंजीनियर्स की देखरेख में ट्रायल रन हुआ। जिस ट्रेन का ट्रायल रन हुआ, वह लखनऊ से अहमदाबाद (Lucknow to Ahmedabad) पहुंची थी। छह अगस्त को यह ट्रेन अहमदाबाद पहुंची और फिर सात और आठ अगस्त को इसमें जरूरी इक्यूपमेंट्स लगाए गए। इसके बाद इसे ट्रायल रन के लिए तैयार कर दिया गया।