राष्ट्रीय

Pension: करोड़ों पेंशनधारियों के लिए खुशखबरी, केंद्र सरकार की इस पहल से अब घर बैठे होगा सभी समस्याओं का समाधान

Good News For Pensioners: करोड़ों पेंशनधारियों के लिए खुशखबरी है। आज केंद्र सरकार की ओर से पारिवारिक पेंशनभोगियों की शिकायत निवारण के लिए विशेष अभियान लॉन्च किया गया।

नई दिल्लीJul 01, 2024 / 06:15 pm

Paritosh Shahi

Good News For Pensioners: केंद्र सरकार की ओर से पारिवारिक पेंशनभोगियों की शिकायत निवारण के लिए विशेष अभियान सोमवार को लॉन्च किया गया। इस विशेष अभियान की शुरुआत कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) अपनी 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत 1-31 जुलाई, 2024 के दौरान पारिवारिक पेंशनभोगियों की शिकायतों के प्रभावी निवारण के लिए एक महीने का विशेष अभियान चलाएगा। इसमें 46 मंत्रालय/विभाग भाग ले रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य लंबित पारिवारिक पेंशन शिकायतों में कमी लाना है। शिकायतें सीधे आवेदक द्वारा पोर्टल पर, ई-मेल, डाक या टोल-फ्री नंबर के माध्यम से दर्ज की जा सकती हैं।

इस अभियान का उद्देश्य

इस अभियान के तहत सरकार का उद्देश्य लंबित पारिवारिक पेंशन की शिकायतों में कमी लाना है। सरकार द्वारा दिए गए बयान में कहा गया कि पारिवारिक पेंशन से जुड़े मामलों का एक बड़ा हिस्सा महिला पेंशनभोगियों का है। अधिकांश शिकायतें केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत रक्षा, रेलवे और सीएपीएफ पेंशनभोगियों से संबंधित हैं। साथ ही बैंक से संबंधित मुद्दों की भी शिकायत बड़ी संख्या में है।
केंद्रीकृत पेंशन शिकायत और निवारण प्रणाली (CPE NGRAMS) पर प्रति वर्ष लगभग 90,000 मामले दर्ज किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कुल शिकायतों में से पारिवारिक पेंशन शिकायत के मामले लगभग 20-25 प्रतिशत हैं। इस अभियान के तहत डीओपीपीडब्ल्यू द्वारा पेंशन से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए पेंशनभोगियों को जरूरी सहायता भी देगा।

Hindi News / National News / Pension: करोड़ों पेंशनधारियों के लिए खुशखबरी, केंद्र सरकार की इस पहल से अब घर बैठे होगा सभी समस्याओं का समाधान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.