राष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव से पहले एक और राज्य में भगदड़, 5 बार के विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव से पहले सांसदों और विधायकों का कूद-फान जारी है। धुंधले वर्तमान के बीच चमकदार भविष्य की तलाश में बड़े-बड़े नेता पाला बदलने में तनिक भी संकोच नहीं कर रहे हैं।

Mar 02, 2024 / 06:17 pm

Paritosh Shahi

लोकसभा चुनाव से पहले ओडिशा में दल-बदल का खेल तेज हो गया है। शनिवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJD) को एक बार फिर झटका लगा है। विधायक से सांसद बनने की चाह में बीजेडी के पांच बार के विधायक अरबिंद धाली ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि जल्द ही वो भाजपा में का दामन थामेंगे। खोरधा जिले के जयदेव क्षेत्र से विधायक अरबिंद धाली ऐलान किया कि उन्होंने अपना इस्तीफा बीजद अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को ईमेल के मध्यम से भेज दिया है।


भाजपा के साथ की थी शुरुआत

अरबिंद धाली ने अपना राजनीतिक करियर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ शुरू किया था और 1992 में पहली बार उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर मलकानगिरी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। उन्होंने 1995 और 2000 के विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा उम्मीदवार के रूप में लगातार दो बार सीट बरकरार रखी।

बाद में उन्होंने भाजपा छोड़ दी और बीजद में शामिल हो गए तथा 2009 और 2019 के विधानसभा चुनावों में दो बार जयदेव निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिए चुने गये। वह 2000 से 2004 तक नवीन पटनायक सरकार में सहकारिता, कपड़ा और हथकरघा, और वाणिज्य और परिवहन मंत्री रहे।

आपको बता दें कि पिछले महीने बीजेडी से सस्पेंड विधायक प्रदीप पाणिग्रही और प्रशांत जगदेव भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं। पूर्व राज्य मंत्री देबासिस नायक ने भी हाल में पाला बदला था। मालूम हो कि ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / लोकसभा चुनाव से पहले एक और राज्य में भगदड़, 5 बार के विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.