राष्ट्रीय

Good News! सरकारी कर्मचारियों का DA बढ़कर 50 से 53 प्रतिशत पर पहुंचा, जानें कब से होगा प्रभावी?

DA Hike: कैबिनेट सचिवालय ने कहा कि इस बढ़ोतरी से डीए 50 से बढ़कर 53 प्रतिशत हो जाएगा।

नई दिल्लीNov 15, 2024 / 09:46 am

Anish Shekhar

DA Hike: बिहार सरकार ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 3 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कैबिनेट सचिवालय ने कहा कि इस बढ़ोतरी से डीए 50 से बढ़कर 53 प्रतिशत हो जाएगा, जिससे लाखों नियमित कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बेहतर वित्तीय सहायता मिलेगी। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी।
कैबिनेट ने ‘मुख्यमंत्री गृहस्थल क्रय योजना’ नामक एक नई योजना को भी मंजूरी दी, जिसके तहत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग प्रत्येक भूमिहीन परिवार को तीन दशमलव भूमि की खरीद के लिए एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। कैबिनेट द्वारा अनुमोदित प्रस्ताव में कहा गया है, “यह एकमुश्त वित्तीय सहायता पात्र भूमिहीन परिवार को राज्य में अपनी भूमि की खरीद के लिए प्रदान की जाएगी।”
कैबिनेट ने ठेकेदारों द्वारा निर्माण के बाद रखरखाव अनुबंध की समाप्ति के बाद ग्रामीण सड़कों के रखरखाव और उन्नयन के लिए अपनी मंजूरी दे दी। इसने सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम जानकी मंदिर के पास पर्यटक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 50.50 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 120.58 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दी।

Hindi News / National News / Good News! सरकारी कर्मचारियों का DA बढ़कर 50 से 53 प्रतिशत पर पहुंचा, जानें कब से होगा प्रभावी?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.