देश की सबसे लम्बी एक्सप्रेस ट्रेन कौन सी है? विवेक एक्सप्रेस ट्रेन देश की सबसे लम्बी ट्रेन है। यह 4,189 किमी का सफर तय करती है। विवेक एक्सप्रेस ट्रेन 19 नवंबर, 2011 को शुरू की गई थी। इसके रूट पर 59 स्टॉप हैं।
विवेक एक्सप्रेस के समय और ठहराव में कोई बदलाव नहीं सीपीआरओ सब्यसाची डे ने बताया कि, पिछले 11 वर्षों में ट्रेन लगातार लोगों की सेवा कर रही है। ट्रेन के मौजूदा समय और ठहराव में कोई बदलाव नहीं होगा। ट्रेन के ठहराव और समय का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एनटीईएस के माध्यम से उपलब्ध है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के बारे में जानें पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, भारत के 17 रेलवे क्षेत्रों में से एक है। मेघालय और सिक्किम को छोड़कर, आठ पूर्वोत्तर राज्यों में से छह में, पश्चिम बंगाल के सात जिलों और बिहार के पांच जिलों में पूरी तरह से और आंशिक रूप से संचालित होता है।