राष्ट्रीय

School Closed: बढ़ाई गई स्कूलों में 6 छुट्टी, मिलेगी स्कूल किट, शिक्षकों-बच्चों को मिला बड़ा तोहफा

School Closed: शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक (KK Pathak) के अलविदा होने के बाद से कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

नई दिल्लीAug 05, 2024 / 05:52 pm

Paritosh Shahi

School Closed: बिहार के शिक्षा विभाग में केके पाठक की छुट्टी के बाद से कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिले हैं। अब पहले की तरह केवल कक्षा 1 से 3 तक नहीं, बल्कि कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं को भी किट मिलेगी। इसके अलावा, स्कूलों में छुट्टियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। यह निर्णय शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ द्वारा लिया गया है। शिक्षा विभाग ने FLN और LEP किट वितरण का भी निर्णय लिया है, जिसमें एक बच्चे की किट पर सरकार 498.75 रुपये खर्च करेगी।

विवरण अपलोड करना जरूरी

किट प्राप्त करने के लिए छात्रों को अपना विवरण आधार के साथ ई-शिक्षा कोष पर अपलोड करना होगा। यह सुविधा केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगी जो वर्ष 2024-25 में पढ़ रहे होंगे। इसके अलावा, स्कूलों में छुट्टियों की संख्या 6 दिन बढ़ा दी गई है। सभी सामग्री के सैंपल को प्रखंड कार्यालय भेजा गया है, और किट की गुणवत्ता में शिकायत करने के लिए एक टॉल फ्री नंबर 14417/18003454417 भी जारी किया गया है। बच्चे और अभिभावक इस नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

नई छुट्टियों का ऐलान किया गया

बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों को लेकर नया अपडेट आया है। शिक्षा विभाग की कमिटी ने एसीएस एस सिद्धार्थ को रिपोर्ट सौंप दी थी, जिसके बाद स्कूलों में नई छुट्टियों का ऐलान किया गया है। पिछले एक साल से छुट्टियों में कटौती का विरोध हो रहा था, जिसे ध्यान में रखते हुए अब स्कूलों में कुल 6 नए अवकाश जोड़े गए हैं। इन छुट्टियों में रक्षाबंधन, हरितालिका तीज, अनंत चतुर्दशी, जीवित पुत्रिका व्रत (जीउतिया), गुरुनानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा शामिल हैं। खास बात यह है कि तीज व्रत के लिए दो दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है।

Hindi News / National News / School Closed: बढ़ाई गई स्कूलों में 6 छुट्टी, मिलेगी स्कूल किट, शिक्षकों-बच्चों को मिला बड़ा तोहफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.