राष्ट्रीय

Gold-Silver Rate slashed: पितृपक्ष से पहले गिरे सोने चांदी के दाम, सरकार के इस फैसले से मिली बड़ी राहत

Gold Rate: सोने और चांदी से कस्टम ड्यूटी घटाने के ऐलान के बाद इसके दाम में भारी गिरावट देखने को मिली है। अब सोना सस्ता होने से इसकी बिक्री में भी उछाल आया है।

नई दिल्लीSep 10, 2024 / 12:57 pm

Devika Chatraj

Gold Rate : सोने की कीमतों (Gold Rate) में बीते दो महीनों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी की नई सरकार के पहले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने Gold-Silver पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया था, जिसके बाद सोना अचानक सस्ता हो गया और देश में गोल्ड की बिक्री में जोरदार इजाफा हुआ है। क्रिसिल (Crisil) की रिपोर्ट की मानें तो चालू फाइनेंशियल ईयर में सोने की बिक्री से ज्वेलर्स के रेवेन्यू में 22 से 25% का इजाफा हो सकता है।

कस्टम ड्यूटी में कितना बदलाव?

पहले चालू फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए ये अंदाजा 17-19% था। यहां बता दें कि यह उछाल केंद्रीय बजट (Budget 2024) में Gold-Silver Custom Duty में लगभग 900 आधार अंकों की इंपोर्ट ड्यूटी में कमी के बाद आया है। पहले सोने-चांदी पर 15% की कस्टम ड्यूटी लगती थी, जिसे घटाकर 6% कर दिया गया है।

Gold Price में गिरावट

Gold Price में बजट के बाद अचानक से बड़ी गिरावट देखने को मिली थी और Budget वाले दिन ही ये 4,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया था। इसके बाद कई दिनों तक गोल्ड प्राइस में गिरावट का सिलसिला देखने को मिला और यह 67,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास पहुंच गया। इससे पहले इसकी कीमत 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार बनी हुई थी। अगस्त महीने में सोने की कीमत में फिर उछाल आया और लेकिन अभी भी ये अपने ऑल टाइम हाई से सस्ता बिक रहा है।

अभी क्या है सोने का भाव?

बीते कारोबारी दिन मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में गिरावट (Gold Price Fall) देखने को मिली थी और ये फिसलकर 71,538 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। वहीं डोमेस्टिक मार्केट में रेट की बात करें, तो IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 71,380 रुपये, 22 कैरेट का भाव 69,660 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेड का दाम 63,530 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड का रेट 57,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
ये भी पढ़े: Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमत में आया बदलाव, यहां चेक करें अपने शहर का रेट

Hindi News / National News / Gold-Silver Rate slashed: पितृपक्ष से पहले गिरे सोने चांदी के दाम, सरकार के इस फैसले से मिली बड़ी राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.