scriptGold Investments: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की जबरदस्त डिमांड, 1.25 लाख रुपए के पार जा सकती है चांदी | Gold Investments: Tremendous demand for sovereign gold bonds, silver may cross Rs 1.25 lakh | Patrika News
राष्ट्रीय

Gold Investments: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की जबरदस्त डिमांड, 1.25 लाख रुपए के पार जा सकती है चांदी

Gold Investments: सोने-चांदी की कीमतों मे बढ़ोतरी का सिलसिला अभी थमने की उम्मीद नहीं है।

नई दिल्लीJul 13, 2024 / 11:17 am

Shaitan Prajapat

Gold Investments: सोने-चांदी की कीमतों मे बढ़ोतरी का सिलसिला अभी थमने की उम्मीद नहीं है। यही वजह है कि शेयर बाजार में हमेशा डिस्काउंट पर ट्रेड होने वाला सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसबीजी) अभी सोने के बाजार भाव से 9 प्रतिशत प्रीमियम यानी अधिक कीमत पर ट्रेड कर रहा है। एनएसई से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, सभी 64 गोल्ड बॉन्ड फिलहाल प्रीमियम पर यानी आइबीजेए की ओर से जारी सोने के मार्केट प्राइस 72,560 रुपए प्रति 10 ग्राम से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने आने वाले समय में चांदी की कीमतों में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आने वाले में समय में चांदी की कीमतें 1,25,000 रुपए प्रति किलो तक जा सकती हैं। वर्ष 2024 में अब तक चांदी के भाव में 30 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है।

गिरावट में खरीदने की सलाह

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा, मुनाफावसूली के चलते चांदी के भाव में आने वाली गिरावट का इस्तेमाल खरीदारी के अवसर के रूप में किया जा सकता है। 86,000-86,500 रुपए के भाव पर चांदी को सपोर्ट मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने 12-15 महीने की अवधि के लिए घरेलू बाजार में चांदी के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1,25,000 रुपए और कॉमेक्स पर 40 डॉलर कर दिया है।
Gold Investments

सबसे ज्यादा प्रीमियम पर एसजीबी

सबसे ज्यादा प्रीमियम पर वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी सीरीज यानी 67वां गोल्ड बॉन्ड सीरीज (एसजीबी फरवरी, 2023) ट्रेड कर रहा है। यह गोल्ड के 72,560 रुपए के मार्केट प्राइस के मुकाबले फिलहाल 79,338 रुपए प्रति 10 यूनिट पर ट्रेड कर रहा है। यानी यह बॉन्ड 9 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर सेकेंडरी मार्केट में उपलब्ध है। इसे 21 फरवरी 2024 को 62,630 रुपए प्रति 10 यूनिट के भाव पर जारी किया गया था। लंबी अवधि में मैच्योर होने वाले सभी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड अधिक प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

इसलिए प्रीमियम पर कर रहे ट्रेड?

जानकारों के अनुसार पिछले चार महीने से ज्यादा यानी फरवरी के बाद से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कोई भी सीरीज लॉन्च नहीं की गई है। अगस्त से पहले इसके लॉन्च होने की उम्मीद भी नहीं है। सोने की कीमत 2024 में 16 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है और कीमतों में आगे भी तेजी की संभावना बन रही है। इसलिए डीमैट अकाउंट होल्डर सेकेंडरी मार्केट में प्रीमियम पर भी गोल्ड बॉन्ड खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं।

Hindi News/ National News / Gold Investments: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की जबरदस्त डिमांड, 1.25 लाख रुपए के पार जा सकती है चांदी

ट्रेंडिंग वीडियो