बंद हो जाएगा आपका Gmail अकाउंट! जानें Google की क्या है नई पॉलिसी
Google Inactive Account Policy: गूगल की नई पॉलिसी के कंपनीGmail अकाउंट्स को डिलीट (Delete Gmail Account) कर रही है। यूजर्स के पास मेल आने लगे हैं। अगर आपके पास भी ये mail आया तो हो जाइए सावधान। जानिए गूगल की न्यू पॉलिसी के बारें में-
Google to close Gmail accounts: You’ll lose photos, documents, videos and more
Google Inactive Account Policy: गूगल का जीमेल (Gmail) प्लेटफॉर्म बहुत की पॉपुलर है। आप भी मेल करने, फाइल भेजने, डॉक्यूमेंट्स ट्रॉन्सफर करने या ऑफिशियल काम के लिए Gmail यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। क्या आप जानते हैं कि अगर आपने लंबे समय से अपने Gmail अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है, तो Google उसे डिलीट कर देगा है। Google की नई पॉलिसी के तहत दो साल से ज्यादा वक्त तक इनएक्टिव रहने वाले अकाउंट्स को डिलीट (Delete Gmail Account) कर रहा है। यूजर्स को फिर से इनएक्टिव अकाउंट्स पर मेल आने लगे हैं जिसमें बताया गया है कि उनके अकाउंट को जल्द ही डिलीट कर दिया जाएगा। जानते गूगल की नई पॉलिसी के बारे में विस्तार-
Google ऐसा कर रहा है क्योंकि बंद पड़े अकाउंट्स के हैक होने का खतरा ज्यादा होता है। इन इनएक्टिव अकाउंट्स में डेटा होने से Google के सर्वर पर जगह कम हो जाती है। Google चाहता है कि यूजर्स का डेटा सेफ रहे। बहुत से लोगों का सवाल है कि अगर गूगल अकाउंट को डिलीट कर देता है तो क्या वे अपना खाता वापस पा सकता हैं? शायद नहीं, इसलिए सावधान रहें। जब भी आपका अकाउंट लंबे समय से इनएक्टिव होगा तो आपको Google से एक ईमेल मिलेगा। इसे भूलकर भी इग्नोर न करें। वहीं, आप Google Takeout का इस्तेमाल करके अपने डेटा का बैकअप भी ले सकते हैं।
20 सितंबर को डिलीट हो जाएगा अकाउंट
इस साल कई यूजर्स को Google से एक ईमेल मिला जिसमें बताया गया था कि जिस Google अकाउंट का उन्होंने 8 महीने से इस्तेमाल नहीं किया है, उसे 20 सितंबर को Gmail, Photo और डॉक्यूमेंट्स समेत हटा दिया जाएगा। अगर आपको भी ऐसा कोई ईमेल आया है तो घबराएं नहीं, कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने अकाउंट को बचा सकते हैं। हालांकि बहुत से लोग Google की इस इनएक्टिव पॉलिसी के बारे में पहले से जानते हैं।
अपना Gmail अकाउंट ऐसे करें सिक्योर
रेगुलर Login करें: कम से कम हर 2 साल में एक बार अपने खाते में लॉग इन करें।
Google सर्च करें: गूगल Chrome जाकर कोई भी चीज सर्च करें।
Email भेजें: अपने Inbox को एक्टिव रखें।
Google Drive का इस्तेमाल करें: कोई डॉक्यूमेंट बनाएं या Edit करें।
Google Photos में फोटो अपलोड करें: गैलरी से एक नई फोटो Upload करें।
YouTube पर वीडियो देखें: अपने इनएक्टिव अकाउंट से कोई वीडियो देखें।