दुनिया के सबसे गर्म स्थानों में राजस्थान का चुरु
संयुक्त राष्ट्र की एक हालिया रिपोर्ट ‘यूनाइटेड नेशन्स कॉल टू एक्शन ऑन एक्सट्रीम हीट’ के अनुसार, भारत में इस साल भीषण गर्मी के चलते मध्य जून तक 40000 से ज्यादा हीट स्ट्रोक के मामले देखे गए और 100 से ज्यादा मौतें हो गईं। रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में दुनिया के जिन 10 स्थानों में सबसे अधिक 50 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया गया, उसमें अमरीका की कैलिफोर्निया स्थित डेथ वैली, चीन के सनबाओ के साथ-साथ भारत में राजस्थान का चुरू जिला भी है।ईरान में रिकॉर्ड गर्मी, बंद किए गए सरकारी कार्यालय
ईरान में पिछले 48 घंटों के दौरान ईरान की राजधानी तेहरान में तापमान सबसे गर्म घंटों के दौरान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शनिवार और रविवार को राजधानी तेहरान में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक के स्तर तक पहुंचा। गर्म मौसम के कारण यहां सभी सरकारी केंद्र, संगठन और बैंक रविवार को बंद रखे गए। ईरानी सरकार के हवाले से बताया कि देश में अभूतपूर्व उच्च तापमान जारी रहने के कारण नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा और घरेलू ऊर्जा खपत के प्रबंधन के लिए यह निर्णय लिया गया। वहीं, देश भर के सभी सरकारी केंद्रों ने शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे से अपना कार्य समय घटाकर चार घंटे कर दिया। ईरान में पिछले 24 घंटों के दौरान, तेहरान के दक्षिण-पूर्व में स्थित वरामिन काउंटी प्रांत का सबसे गर्म क्षेत्र रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।हीलियम बैलून बन रही है पृथ्वी
पृथ्वी का तापमान जिस तेजी से हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है, ऐसे में हमारे पास अब स्थिति की भयावहता को समझाने के लिए कोई उपमा या रूपक नहीं है। हमारी पृथ्वी अब एक हीलियम बैलून बनती जा रही है, जिसको काबू में रखना मुश्किल होता जा रहा है। कार्लो बुओनटेम्पो, डायरेक्टर, कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस यह भी पढ़ें
आम जनता को एक साथ 3 बड़े झटके! ओल्ड पेंशन स्कीम, इनकम टैक्स और सोना खरीदने वालों के लिए बुरी खबर
यह भी पढ़ें
Income Tax Slabs: आयकर में 17 हजार 500 रुपए का होगा फायदा, जानिए कौन से कागजात पर मिलेगी छूट
यह भी पढ़ें